• img-fluid

    अब इलाज के लिए सिंगापुर जा सकेंगे लालू यादव, CBI कोर्ट ने दी पासपोर्ट नवीनीकरण की अनुमति

  • August 02, 2022

    पटना। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पटना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अब वे अपना इलाज करवाने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं. सीबीाई कोर्ट ने उन्हें सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट के नवीनीकरण (Passport Renewal) की अनुमति दे दी है. CBI कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार(Judge Mahesh Kumar) ने यह अनुमति लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा के आवेदन पर दी है. उन्होंने लालू यादव का पासपोर्ट नवीकरण कराने की अनुमति के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. बता दें कि इससे पहले बीते 14 जून को लालू यादव को रांची की CBI कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी थी.


    गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) करा सकते हैं. लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज (diabetes) है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है.

    बता दें कि लालू प्रसाद यादव हाल के दिनों में बेहद बीमार हैं. उन्हें डायबिटीज के साथ ही किडनी की समस्या थी. दरअसल, बीते 3 जुलाई को लालू यादव पटना में राबड़ी देवी के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे. इसके बाद उन्हें 4 जुलाई की सुबह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जब उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ उन्हें दिल्ली एम्म में 7 जुलाई को भर्ती करवाया गया था. वहां से स्वस्थ होने के बाद वे दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं.

    जमानत पर बाहर हैं लालू यादव
    आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

    अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं हालांकि चारा घोटाला का एक मामला पटना की विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू भी आरोपी हैं. ऐसे में इस मामले में अभियोजन की गवाही के लिए अदालत ने 10 अगस्त 2022 की अगली तिथि निश्चित है.

    Share:

    ईडी द्वारा बरामद की गई राशि मेरी अनुपस्थिति में मेरे फ्लैटों में ऱखी थी - अर्पिता मुखर्जी

    Tue Aug 2 , 2022
    कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नियमित जांच के लिए (For Regular Checkups) कोलकाता के जोका में (In Joka, Kolkata) ईएसआई अस्पताल लाए जाने के दौरान (While being Brought to ESI Hospital) अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) ने मीडिया से कहा, “ईडी द्वारा बरामद की गई राशि (Amount Recovered by ED) मेरी अनुपस्थिति में (In My […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved