भोपाल। जीआरपी थानों में संचालित महिला डेस्क को अब रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिला यात्रियों को आपात स्थिति में जल्द सहायता मुहैया कराना है। मप्र जीआरपी इस कवायद को जल्द ही अमल में लाएगी। आइजी रेल डॉ. एमएस सिकरवार के मुताबिक महिला यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए महिला डेस्क को प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। मप्र में संचालित 1060 थानों में से 700 में महिला डेस्क काम कर रही हैं। इनमें से 21 जीआरपी थानों की महिला डेस्क को प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा की ओर से इस साल 250 और थानों में महिला डेस्क शुरू की जानी हैं। इधर, जीआरपी हेल्प ऐप में शिकायत दर्ज कराने पर संबंधित या इससे अगले स्टेशन पर सहायता मुहैया कराने के लिए क्विक इन्वेस्टिगेशन एंड रिस्पॉन्स टीम की तैनाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved