बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं। अब कृति ने पुलकित के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है। पुलकित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में पुलकित, कृति और परिवार के अन्य लोग साथ नजर आ रहे हैं। फोटो पोस्ट करते पुलकित ने कैप्शन में लिखा, ”2021 मेरी मॉडर्न फैमिली। हम प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे के लड़ते हैं। हम साथ में हंसते हैं। हम एक-दूसरे पर हंसते हैं। अच्छा होने पर हम सेलिब्रेट करते हैं और बुरे समय को आपस में बांट लेते हैं। आखिर में हम सब ‘हम’ बन जाते हैं और यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है।”
इस मौके पर मुझे एक बात कहनी है कि तुम अरबों में एक हो। तुम जैसा कोई नहीं और न कभी होगा। आई लव यू।’ इस मेसेज के साथ ही कृति ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह पुलकित सम्राट को किस करती नजर आईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved