img-fluid

अब खंडवा रोड भी सरपट होगा, तेजाजी नगर से बिलावली तालाब के हिस्से तक सडक़ निर्माण शुरू

February 07, 2022

इंदौर। खंडवा रोड (Khandwa Road) की सौ फीट की सडक़ का काम आखिरकार नगर निगम ने ठेकेदारों (Corporation contractors) की मदद से शुरू कर दिया। पहले दौर में तेजाजी नगर से बिलावली तालाब तक कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए यातायात दूसरी लेन पर डायवर्ट किया गया है।

पिछले कई वर्षों से खंडवा रोड की खस्ताहाल सडक़ों (bad roads) को लेकर रहवासियों से लेकर जनप्रतिनिधि (public representatives) तक मैदान संभाल चुके थे और बाद में सडक़ के लिए प्रस्ताव मंजूर (offer accepted) हुआ था। इसका कार्य शासन के निर्देश पर नगर निगम (municipal Corporation) को सौंपा गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए सबसे पहले सर्वे का काम शुरू किया गया था, जो पूरा होने के बाद छोटी-मोटी बाधाओं के लिए लोगों को नोटिस दिए गए।


लोगों ने खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटा ली थीं। चूकि तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) से बिलावली तालाब के बीच व्यावसायिक और रहवासी क्षेत्र ज्यादा नहीं होने के कारण बाधाएं ज्यादा नहीं थीं, इसलिए सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले सडक़ का काम भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) से शुरू होना था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते तेजाजी नगर से इसका काम शुरू किया गया। आज निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल अफसरों के साथ सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगी। योजना शाखा द्वारा सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए टेंडर जारी कर स्थानीय फर्म को काम सौंपा गया है।

Share:

इंदौरियों को लुभाने के लिए गुजरात टूरिज्म खोलेगा दफ्तर

Mon Feb 7 , 2022
इंदौर।  गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism) के पांच ही महीने में दो बार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आने की सबसे बड़ी वजह इंदौर (Indore) में ऑफिस (Office) खोलना है। पहले गुजरात टूरिज्म इस ऑफिस को भोपाल (Bhopal) में खोलना चाहता था, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजाय प्रदेश की औघोगिक राजधानी (Industrial Capital) इंदौर आना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved