सागर (Sagar) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर नगर निगम (Sagar Municipal Corporation) ने शहर के लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता (safety and hygiene) को लेकर पालतू डॉग्स के मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में इस तरह का यह पहला फैसला है. रविवार को ये फैसला 40 पार्षदों ने सर्वसम्मति से लिया है.
पालतू डॉग्स (pet dogs) के मालिकों पर टैक्स लगाने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि सागर की गलियों में आवारा डॉग्स का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ रहा था. इतना ही नहीं, आवारा कुत्तों के अलावा पालतू डॉग्स द्वारा सार्वजनिक स्थानों की गंदगी को देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ओऱ से लिए गए फैसले में ये भी कहा गया है कि सागर में सभी पालतू डॉग्स के मालिकों को उनका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ ही पैट्स का वैक्सीनेशन (Vaccination) भी करवाया जाएगा. साथ ही पालतू जानवरों के मालिकों पर टैक्स लगाया जाएगा.
सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पार्षदों ने बैठक में मुद्दा उठाया था कि शहर में आवारा कुत्ते और कुत्ता पालने वाले लोग पूरे शहर में गंदगी फैलाते हैं साथ ही कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की कई घटनाएं हुई हैं. इसलिए ये फैसला लिया गया है कि हम उन शहरों के बारे में स्टडी करेंगे जहां इस तरह का टैक्स लगाया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved