• img-fluid

    अब MP में कुत्ता पालना भी होगा महंगा, इस शहर में डॉग्स के मालिकों को देना होगा टैक्स

  • January 16, 2023

    सागर (Sagar) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर नगर निगम (Sagar Municipal Corporation) ने शहर के लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता (safety and hygiene) को लेकर पालतू डॉग्स के मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में इस तरह का यह पहला फैसला है. रविवार को ये फैसला 40 पार्षदों ने सर्वसम्मति से लिया है.

    पालतू डॉग्स (pet dogs) के मालिकों पर टैक्स लगाने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि सागर की गलियों में आवारा डॉग्स का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ रहा था. इतना ही नहीं, आवारा कुत्तों के अलावा पालतू डॉग्स द्वारा सार्वजनिक स्थानों की गंदगी को देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.


    जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ओऱ से लिए गए फैसले में ये भी कहा गया है कि सागर में सभी पालतू डॉग्स के मालिकों को उनका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ ही पैट्स का वैक्सीनेशन (Vaccination) भी करवाया जाएगा. साथ ही पालतू जानवरों के मालिकों पर टैक्स लगाया जाएगा.

    सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पार्षदों ने बैठक में मुद्दा उठाया था कि शहर में आवारा कुत्ते और कुत्ता पालने वाले लोग पूरे शहर में गंदगी फैलाते हैं साथ ही कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की कई घटनाएं हुई हैं. इसलिए ये फैसला लिया गया है कि हम उन शहरों के बारे में स्टडी करेंगे जहां इस तरह का टैक्स लगाया जाता है.

    Share:

    जोशीमठ संकट: राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई

    Mon Jan 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जोशीमठ भू-धंसाव (joshimath landslide) से जुड़ी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwarananda Saraswati) ने जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित (Demand to declare national disaster) करने की मांग करते हुए याचिका दी है। सुप्रीम कोर्ट की कार्यसूची के अनुसार चीफ जस्टिस डीवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved