• img-fluid

    जिराती के साथ अब कविता पाटीदार का नाम भी उभरा

  • March 05, 2024

    • भाजपा की दूसरी सूची में इंदौर का फैसला होने की संभावना
    • महिला प्रत्याशी को टिकट देने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा

    इंदौर। भाजपा की दूसरी सूची के लिए आज केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर सहित प्रदेश की पांच सीटों पर निर्णय ले लिया जाएगा। इंदौर को जिस तरह से रोका गया है, उससे यहां बदलाव की उम्मीदें ज्यादा दिख रही हैं। महिला प्रत्याशी के रूप में महू की कविता पाटीदार को भी राज्यसभा से इस्तीफा दिलाकर आगे किया जा सकता है। वहीं जीतू जिराती, गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और दिव्या गुप्ता के नाम तो पहले से चल ही रहे हैं।
    प्रदेश में इंदौर के साथ-साथ उज्जैन, बालाघाट, धार और छिंदवाड़ा पर भाजपा को प्रत्याशी घोषित करना है। इंदौर जैसी लोकसभा सीट रोके जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इंदौर से टिकट परिवर्तन तय है।

    हालांकि सिंधी समाज की ओर से शंकर लालवानी अभी भी अपना नाम आगे रखे हुए हैं। वहीं एक अन्य नाम अंजू माखीजा का भी सामने आया है, जो ताई समर्थक हैं, लेकिन भाजपाई ऐसा प्रत्याशी चाह रहे हैं, जो मॉस लीडर हो और लोगों के बीच 24 घंटे रहता हो। वहीं डॉ. दिव्या गुप्ता का नाम भी जिस तेजी से उभरकर सामने आया है, उससे इंदौर से किसी महिला को टिकट देने की संभावना बन रही है। वैसे प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती का नाम भी सामने रखा गया था, जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं। गौरव रणदिवे और पुष्यमित्र भार्गव सामान्य वर्ग से हैं। अगर भाजपा जातिगत कार्ड खेलती है तो इंदौर से ओबीसी चेहरा आगे करके बता सकती है कि उसने यहां से किसी पिछड़े वर्ग को टिकट दिया है। इसमें राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार का नाम भी सामने आया है। अगर उन्हें टिकट दिया जाता है तो महिला और ओबीसी दोनों वर्गों को खुश किया जा सकता है। इसी तरह का प्रयोग धार में भी किया जा सकता है तो उज्जैन में एससी टिकट पर विचार किया जाएगा। फिलहाल आज होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक पर सबकी नजर है और देखना यह है कि इंदौर से लोकसभा चुनाव में किस प्रत्याशी को जवाबदारी दी जाएगी।

    Share:

    राहुल की सहमति के बाद फाइनल होगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची

    Tue Mar 5 , 2024
    कल प्रदेश से यात्रा रवाना होने के बाद राहुल 7 तारीख को होंगे स्क्रीनिंग समिति की बैठक में शामिल इंदौर। कांग्रेस भी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में डेढ़ सौ से दो सौ नामों का ऐलान कर सकती है। इसको लेकर 7 मार्च को स्क्रीनिंग समिति की बैठक होने की संभावना है। इसमें उन सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved