img-fluid

अब Koffee with Karan का नया सीजन नहीं लाएंगे करण जौहर, भारी मन से किया एलान

May 04, 2022


मुंबई: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के ‘जैक ऑफ ऑल’ कहे जाते हैं, जो न‍िर्देशक, न‍िर्माता, एक्‍टर, एंकर, होस्‍ट, जज.. और भी न जाने क्‍या-क्‍या रोल कर चुके हैं. लेकिन अपने सुपरहिट सेलीब्र‍िटी होस्‍ट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ (Koffee with Karan) को अब करण जौहर ने अलव‍िदा कह द‍िया है. करण जौहर ने एलान कर दिया है कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा. खबरें थी कि करण जौहर अपने इस शो का नया सीजन जल्‍द लेकर आने वाले हैं और मई में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन सोशल मीडिया पर करण ने भारी मन के साथ इस शो का नया सीजन न लाने की बात कर दी है.

दरअसल खबरें आ रही थीं कि करण जौहर और उनकी टीम एक बार फिर इस शो को लाने की तैयारी में है. करण जौहर इन द‍िनों रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट के साथ फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाने में बिजी हैं. इस फिल्‍म के मई में पूरा होने की उम्‍मीद थी और इसी के बाद करण अपने चैट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ की तैयार‍ियां में लगने वाले थे. लेकिन अब करण जौहर ने अपने बयान में कह द‍िया है कि वो अपना ये शो वाप‍िस नहीं ला रहे हैं.


करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए ल‍िखा है, ‘ हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है. साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’

करण जौहर का ये शो स्‍टार वर्ल्‍ड चैनल पर प्रसार‍ित होता था. इस शो में सेलीब्र‍िटीज अनफिल्‍टर अपने द‍िल की बात कहते थे. शो पर करण जौहर से बात करते हुए कई बार सेलीब्र‍िटीज कुछ ऐसी बातें भी कर चुके हैं ज‍िनके ल‍िए उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया है. आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) इसी शो के रेपिड फायर राउंट में एक गलत जवाब देने के बाद काफी सालों तक ट्रोल हुईं. वहीं खुद करण जौहर को भी इस शो पर एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नेपोट‍िज्म का सबसे बड़ा प्रतीक कहा था. इसी शो के बाद कंगना और करण के बीच व‍िवाद काफी ज्‍यादा बढ़ गया था.

Share:

भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh ने जातिवाद के मुद्दे पर CM से की ये अपील

Wed May 4 , 2022
भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के जाने-माने गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर जातिवाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी है और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Pawan Singh) से आग्रह किया है कि जातिवाद के जहर पर अंकुश लगना चाहिए। पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बिहार की सभ्यता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved