img-fluid

अब कंगना ने महात्मा गांधी को बताया- भूखा और चालाक, कहा-थप्पड़ खाने से नहीं मिली आजादी

November 17, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (bollywood actress Kangana Ranaut) के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर विवाद थमा नहीं था कि उन्होंने फिर एक विवादित पोस्ट शेयर किया है. इस बार उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)पर निशाना साधा है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को भूखा और चालाक बताया (Called Mahatma Gandhi hungry and cunning) है. उन्होंने यह तक कह दिया कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो (Bhagat Singh should be hanged) जाए. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पुराने न्यूज पेपर का एक आर्टिकल शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप या तो गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के सपोर्टर. आप दोनों नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें.



कंगना ने (Kangana Ranaut) लिखा है, ‘जो लोग आजादी के लिए लड़े उसे उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया. क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल. वे सत्ता के भूखे और चालाक थे. ये वही लोग थे, जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके सामने अपना दूसरा गाल आगे कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी. ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती, सिर्फ भीख मिलती है, अपने हीरो समझदारी से चुनें.’
कंगना (Kangana Ranaut) ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘गांधी ने भगत सिंह और नेताजी को कभी भी सपोर्ट नहीं किया. इसके कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसे सपोर्ट करते हैं. क्योंकि उन सबको अपनी यादों में रखना और उनकी जयंती पर विश करना काफी नहीं है. सच कहू तो यह यह मूर्खता ही नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना है. लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरोज का पता होने चाहिए’.
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कह दिया था कि 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी. कंगना (Kangana Ranaut) का कहना था कि असल में आजादी साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मिली है. उनके इस बयान से बवाल मचा हुआ है. कंगना के इस बयान पर लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी.

Share:

युवती को बीच सड़क मारी गोली, हत्या के बाद पहुंचा थाने; एसएसपी से कह डाला पूरा सच्च

Wed Nov 17 , 2021
बरेली। बरेली के फतेहगंज पूर्वी में सोमवार रात बरगवां के पास गोलियां मारकर युवती की हत्या करने वाले रजनेश ने एसएसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह एसएसपी ऑफिस पहुंचा और थैले में लाया तमंचा मेज पर रखकर सरेंडर कर दिया। कहा कि मैं हत्या का आरोपी हूं और सरेंडर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved