गुटकेश्वर महादेव मंदिर से जूना रिसाला होते हुए सदर बाजार तक सवा 6 करोड़ से होगा सडक़ निर्माण
इन्दौर। वर्षों पुरानी सडक़ों का चौड़ीकरण नगर निगम (widening of roads municipal corporation) द्वारा किया जा रहा है और साथ ही नई सडक़ें बनाई जा रही हैं। इसी के चलते पुराने इंदौर की प्रमुख जूना रिसाला की सडक़ 60 फीट चौड़ी बनाने की तैयारी है। गुटकेश्वर महादेव मंदिर (Gutkeshwar Mahadev Temple) से जूना रिसाला होते हुए सदर बाजार तक सडक़ निर्माण होगा।
कुछ दिनों पहले नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत इमली बाजार की वर्षों पुरानी सडक़ के चौड़ीकरण का काम शुरू किया था, जो दो हिस्सो में चल रहा है। मध्य क्षेत्र की इलाकों की सडक़ों के चौड़ीकरण तेजी से किये जाने की तैयारी है। इनके प्रस्ताव पहले से तैयार हैं और इनके टेंडरों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक गुटेकश्वर महादेव मंदिर से जूना रिसाला होते हुए सदर बाजार तक 60 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। वर्तमान में कई जगह सडक़ कब्जे और अतिक्रमणों के कारण 25 से 30 फीट तो कहीं 40 फीट तक ही है, जिसमें दोनों छोर पर यातायात का दबाव रहता है। सडक़ निर्माण कार्य 6 करोड़ 20 लाख की लागत से होगा। उसके लिए आज टेंडर जारी कर दिए गए। अधिकारियोंं के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया के साथ-साथ आने वाले दिनों में निगम की टीमें पूरे मार्ग का सर्वे करने निकलेंगी और बाधक मकान, दुकान के हिस्से चिन्हित किए जाएंगे। बाद में बाधाओं को हटाने का काम रिमूवल टीम की मदद से किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved