• img-fluid

    अब जिराती बोले, शंकर भैया इसलिए अटके हैं कि यहां कोई देवी आए

  • March 10, 2024

    इन्दौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने भी लोकसभा के टिकट महिला के पक्ष में देने बात कही। उन्होंने कहा कि शंकर भैया भी इसलिए अटके हैं कि यहां कोई देवी आए। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री की भी ऐसी चाहत है और अब यह सब आपके हाथ में हैं। जिराती महिला दिवस के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। अब तक जिराती का कोई भी बयान लोकसभा के दावेदारों को लेकर सामने नहीं आया था। जिराती भी प्रबल दावेदार के रूप में सामने हैं।

    कल महिलाओं के सामने उनकी जुबान खुल गई और उन्होंने कहा कि जिस तरह से विकसित भारत में महिलाओं का योगदान है, उसको लेकर प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि राजनीति में भी महिलाओं को आगे लाया जाए। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा है कि इस देश में आदिवासी समाज को मजदूरी के लिए रखा जाता था, लेकिन हमारी पार्टी ने उन्हें सम्मान देने का काम किया और आज वे देश की राष्ट्रपति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजनों में सबसे ज्यादा आयोजन और उनमें 70 प्रतिशत से ज्यादा सम्मान भारत में होता है। जिराती के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भी इंदौर से किसी महिला प्रत्याशी को लड़ाने की भनक मिल गई है। हालांकि अब तक जिराती इस मामले में बोलने से बचते रहे हैं।

    Share:

    शत-प्रतिशत मतदान पर जोर देगी विहिप

    Sun Mar 10 , 2024
    2 दिवसीय प्रांतीय बैठक में शुरुआत में ही कई प्रस्ताव रखे गए इन्दौर। विश्व हिन्दू परिषद की मालवा प्रांत की इकाई की बैठक कल इंदौर में शुरू हुई। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विहिप शत-प्रतिशत मतदान पर जोर देगी और लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved