img-fluid

ड्रेनेज लाइनों के लिए अब जवाहर मार्ग और राजमोहल्ला का मुख्य मार्ग खोदा

April 18, 2024

  • कागदीपुरा, छत्रीबाग सहित कई इलाकों में नहीं थीं ड्रेनेज लाइनें, अब बिछेंगी
  • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कल से कई इलाकों में काम शुरू हुआ

इंदौर। राजमोहल्ला (Rajmohalla) की मुख्य सडक़ ड्रेनेज लाइन (drainage lines) बिछाने के लिए खोदी गई, वहीं दूसरी ओर कागदीपुरा, छत्रीबाग, जवाहर मार्ग (Jawahar Marg), माहेश्वरी स्कूल और उसके आसपास के कई इलाकों में बरसों से ड्रेनेज लाइन (drainage lines) ही नहीं थीं। अब स्मार्ट सिटी (smart City) प्रोजेक्ट के तहत वहां नई लाइनें बिछाने का काम शुरू किया गया है, जिसके लिए दो दिन से मुख्य मार्ग की सडक़ें (road) खोदी जा रही हैं।


smart City प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के करीब 50 से ज्यादा स्थानों पर नई ड्रेनेज लाइनों के साथ पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदलने के काम के अलावा नर्मदा की नई सप्लाई लाइनें बिछाने का काम भी शुरू कराया गया था। अब तक करीब 30 से ज्यादा स्थानों पर लाइनें बदलने के काम पूरे हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने 12 करोड़ से ज्यादा की राशि का बजट उक्त क्षेत्र में होने वालों कार्यों के लिए रखा है। अफसरों के मुताबिक मध्य क्षेत्र की ड्रेनेज और नर्मदा की सप्लाई लाइनें बरसों पुरानी थीं और कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां बरसों से ड्रेनेज लाइनें ही नहीं थीं। वहां ओपन नालियों से सीवरेज का पानी बहाया जाता था। इसी के चलते निगम ने गंदे पानी के आउटफॉल बंद किए थे और उसके बाद स्मार्ट सिटी ने उक्त क्षेत्रों में नर्मदा और ड्रेनेज का काम शुरू कराया था। कागदीपुरा क्षेत्र की पिछले दो दिनों से ड्रेनेज लाइनों के लिए मुख्य मार्गों की सडक़ें खोदी गई हंै और वहां 450 एमएम की नई बड़ी लाइनें बिछाई जाएंगी। उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन नहीं थी और ओपन नालियां थीं, जिन्हें नई लाइन बिछाने के साथ बंद किया जा रहा है। करीब डेढ़ से दो माह में लाइन बिछाने का काम पूरा होगा। वहीं इसके साथ छत्रीबाग, जवाहर मार्ग, माहेश्वरी स्कूल के समीप कुछ अन्य इलाकों में भी नई ड्रेनेज लाइन बिछाने के लिए काम शुरू किया गया है। अफसरों का कहना है कि अधिकांश इलाकों में काम पूरे हो चुके हैं। यह अंतिम चरण के कार्य कुछ इलाकों में बचे हैं, जिन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा।

Share:

होटल सहित व्यावसायिक बिल्डिंगें होती रहेंगी सील

Thu Apr 18 , 2024
मामला फायर सिस्टम सैफ्टी का, जिन बिल्डिंगों को नोटिस दिए उनकी भी कलेक्टर करवा रहे हैं जांच इंदौर। fire safety के मद्देनजर शहर की प्रमुख होटलों, व्यवसायिक (hotels, Commercial)  इमारतों की जांच कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह द्वारा कराई जा रही है, जिसके चलते कुछ रेस्टोरेंट, बार (restaurant, bar) सहित होटल बिल्डिंगों को भी सील (sealed) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved