• img-fluid

    अब भंवरकुआं चौराहा संवरने की बारी

  • August 09, 2021

    डिजाइन फाइनल होते ही निगम शुरू करेगा काम…चारों लैफ्ट टर्न के साथ-साथ आईलैंड भी बनेगा
    इंदौर।
    भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan Crossroads) को संवारने के लिए नगर निगम (municipal Corporation)  अब पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। शहर के एक्सपर्ट ( Expert)  से चौराहे को संवारने की डिजाइन (Design) तैयार कराई जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में तेजी से काम शुरू कराया जा सके। इस मामले में खास बात यह है कि सडक़ के बीचोबीच निगम (Corporation)  रोटरी (Rotary) बनाने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि उससे वाहनों का फ्लो न केवल रुकता है, बल्कि रोटरी के कारण कई दिक्कतें भी आती हैं। सडक़ के चारों लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे और आईलैंड भी बनाए जाएंगे।
    सडक़ के बीच रोटरी नहीं बनाएंगे…ट्रैफिक में बनती है बाधा
    पिछले दिनों भंवरकुआं थाना (Bhanwarkuan Thana) और सामने के छोर पर बने मंदिर की शिफ्टिंग (Shifting) को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें विवि से थाना परिसर और मंदिर के लिए जमीन मांगी गई थी, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब कागजी कार्रवाई चल रही है, जो जल्द पूरी होने वाली है। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब चौराहे को संवारने के लिए तैयारियां चल रही हैं। मेहता एंड मेहता कंसल्टेंट से भंवरकुआं चौराहे को संवारने की डिजाइन तैयार करवाई जा रही है। इसी सप्ताह डिजाइन मिलने और अधिकारियों की सहमति के बाद निगम का अमला वहां उस मान से कार्रवाई शुरू कर देगा। सबसे पहले आसपास के चारों लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक की बाधा दूर हो सके। वहीं भंवरकुआं थाने और मंदिर के लिए भी जमीन मिलने के बाद निगम के सहयोग से उनकी शिफ्टिंग कराई जाएगी।


    खूबसूरत पेंटिंग के साथ-साथ पूरा क्षेत्र संवरेगा
    अधिकारियों का कहना है कि भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan Crossroads) को बेहतर तरीके से संवारने के लिए मशक्कत चल रही है, क्योंकि रेडिसन (Radisson) और विजयनगर चौराहे (Vijayanagar Crossroads) के बाद भंवरकुआं चौराहा (Bhanwarkuan Crossroads) शहर का सबसे बड़े चौराहा है और वहां निगम को कार्य के लिए काफी स्थान मिल रहा है। साथ ही इस बार वहां सर्विस रोड के साथ-साथ लेफ्ट टर्न के आसपास के हिस्सों में कई कार्य कराए जाएंगे। चौराहे के बीचोबीच रोटरी नहीं बनाई जाएगी, क्योंकि इससे वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और यातायात पुलिस भी इसके लिए सहमत नहीं है।

    Share:

    जंतर-मंतर पर 'भारत जोड़ो आंदोलन' के आगाज के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    Mon Aug 9 , 2021
    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर रविवार को सेव इंडिया फाउंडेशन और उसके साथ देशभर से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भारतीय संविधान में शामिल 222 ऐसे कानूनों को समाप्त करने की मांग की, जिन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी के हित में बनाया गया था। संसद मार्ग पर मार्च निकाला गया और आगामी संसद सत्र में पांच स्वदेशी कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved