इंदौर। कोरोना (Corona) से शहर को मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ( district administration) और स्वास्थ्य विभाग (health department) मुस्तैदी से काम कर रहा है। अब शहर खुल चुका है और दुकानों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों पर बैठने वाले दुकानदार (shopkeeper) और कर्मचारियों के सैम्पल (sample) ले रही है, जिससे संक्रमित लोगों का पता लग सके और संक्रमण ज्यादा न फैल सके। कल सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम सियागंज और अन्य भीड़भरे बाजारों में पहुंची, जहां दुकानें खुली हुई थीं। उन दुकानदारों और उपस्थित कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए। शहर में अब इस तरह से कोरोना से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति इससे संक्रमित पाया जाता है तो उसकी दुकान बंद कर दी जाएगी और उसके संपर्क में आए लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) भी की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved