img-fluid

अब रामपुरी नहीं चाइना चाकू बन गया है गुंडों की पसंद

February 23, 2024

  • दिखने में छोटे, बेहद तेज धार और छुपाने में आसान यह चाकू 200 से 500 रुपए में पहुँचते हैं घर तक-पुलिस का आनलाइन खरीदी की तरफ नहीं है ध्यान
  • घरेलू कामकाज के नाम पर आनलाइन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं बटनदार चाकू

उज्जैन। अब लोगों को चमकाने और रंगदारी वसूलने या मारपीट करने के लिए गुंडे रामपुरी चाकू का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। अब गुंडों की पसंद चाइना के तेज धारदार चाकू बन चुके हैं। बटनदार यह चाकू छुपाने में भी आसान होते हैं और तेजधार के होते हैं। घरेलू कामकाज के नाम पर गुंडे इन चाकुओं को ऑनलाइन घर तक मंगवा रहे हैं।



बड़े शहरों की तरह उज्जैन में भी गुंडागर्दी चरम पर है। आए दिन चाकूबाजी की घटनाएँ उज्जैन में हो रही है। एक समय था जब पुलिस गुंडा अभियान चलाती थी या वाहनों की चैकिंग करती थी तो गुंडों की कमर से या जेब से तड़तड़ीदार रामपुरी चाकू जप्त होता था लेकिन आजकल के गुंडों ने यह रामपुरी चाकू अपने पास रखना बंद कर दिया है। क्योंकि अब आसानी से उपलब्ध होने वाले चाइना चाकू अधिकतर गुंडों के पास होता है। घरेलू उपयोग के नाम पर यह चाइना चाकू ऑनलाइन साइडों पर आसानी से उपलब्ध है। 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की कीमत में घर बैठे ऑनलाइन खटकेदार तेज धार वाला दिखने में छोटा चाकू आसानी से मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस का हथियारों की इस ऑनलाइन खरीदी की तरफ ध्यान ही नहीं है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए आनलाइन चाइना चाकू मंगाते हैं जिनकी निगरानी करना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता है। आनलाइन प्लेटफार्म कंपनी अमेजोन, फ्लिपकार्ट समेत दर्जनों मार्केटिंग बेवसाइट है जिनसे संपर्क करना आसान नहीं है। कई विदेशी बेवसाइट भी हैं ऐसे में उनके साथ तालमेल नहीं हो पाता है। पुलिस डिलेवरी करने वाली एजेंसी से कोई संपर्क नहीं रखती है जबकि बदमाशों तक आर्डर को पहुँचाने में इन्हीं की भूमिका होती है। यह चाकू आसानी से घरेलू कामकाज के नाम पर उपयोग करने के लिए मँगवाए जाते हैं और ऑनलाइन कंपनी घरेलू उपयोग का नाम लेकर धड़ल्ले से बिक्री कर रही है। पुलिस का मानना है कि आनलाइन साइट पर सामान बिक्री के लिए कोई कड़े नियम नहीं बनाए गए हैं, इसलिए घरेलू उपयोग के नाम पर बटनदार चाइनीस चाकू बेधड़क बेचे जा रहे हैं। बदमाश इन चाकुओं का अपराध में इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस आगे आनलाइन कंपनियों से संपर्क करके ऐसे चाकुओं की बिक्री पर भी रोक लगाने की तैयारी में है।

Share:

विक्रम महोत्सव...औद्योगिक कान्क्लेव और वैदिक घड़ी का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Fri Feb 23 , 2024
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहित भाजपा नेताओं की मौजूदगी में देश सहित विदेश के उद्योगपतियों का मालवी अंदाज में होगा स्वागत उज्जैन। शहर में 1 और 2 मार्च को होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के लिए सार्थक साबित होगी। इन्वेस्टर्स मीट का वर्चुअल शुभारंभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved