टेक्‍नोलॉजी

अब इंस्टाग्राम यूजर्स को देने पड़ेंगे हर महीने 89 रुपये, जल्द होगा नया मॉडल लॉन्च

नई दिल्ली। वैसे तो इंस्टाग्राम(Instagram) हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है लेकिन जब से Tiktok को भारत में बैन (Tiktok banned in India) किया गया है तब से लेकर अब तक Reels ने लोगों को लगातार और तेजी से अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि Instagram Influencers and Content Creators के लिए सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) में से एक रहा है। इसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स पेश किए गए। ये फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में मददगार रहे। लेकिन अब Instagram एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहा है जो आपको चौंका सकता है।
फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल के लॉन्च के करीब है। इसमें यूजर्स को स्टोरीज देखने या क्रिएटर्स से अन्य कंटेंट एक्सेस करने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। इस खबर की पुष्टि ऐसे की जा सकती है कि Instagram Subscriptions इन-ऐप खरीदारी के तहत ऐप स्टोर पर लिस्टेड है।



भारत में, इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में “इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन” लिस्टेड है जिसके लिए 89 रुपये मासिक शुल्क बताया जा रहा है। यानी कि यूजर्स को इस सब्सक्रिप्शन के लिए 89 रुपये मासिक देने पड़ सकते हैं। इससे पहले, इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में केवल 89 रुपये से 449 रुपये से शुरू होने वाले इन-ऐप खरीदारी के रूप में बैज शामिल किए गए थे।
इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने इस साल की शुरुआत में कुछ संकेत दिए थे। उनके अनुसार, प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल तलाश रहा है। हालांकि, हमारा मानना है कि ऐसा होता है औसत यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शायद वे ये फीस न ही भुगतान करें। देखा जाए तो इंस्टाग्राम अकेला ऐसा नहीं है जो सब्सक्रिप्शन की दौड़ में कूदा है क्योंकि ट्विटर ने पहले ही ट्विटर ब्लू, सब्सक्रिप्शन का वर्जन लॉन्च कर दिया है।
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के अलावा, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म फैन क्लब फीचर समेत कई विशेषताओं पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य कंटेंट क्रिएटर्स ही है। जून में क्रिएटर वीक में बोलते हुए, मोसेरी ने तीन तरीकों के बारे में संकेत दिए थे। यह तरीके क्रिएटर्स को मॉनिटाइज करने में मदद करेंगे। इसमें मर्चेंडाइज और एफिलिएट मार्केटिंग, एड रेवन्यू शेयर और टिप्स या बैज शामिल है।
अपकमिंग सब्सक्रिप्शन मॉडल की बात करें तो यह क्रिएटर्स और इंफ्ल्यूएंसर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए फॉलोवर्स से शुल्क लेने में मदद कर सकता है। यह क्रिएटर्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम दिखाने का एक तरीका या प्लेटफॉर्म बन सकता है। इसके जरिए क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स से यह कंटेंट देखने और एक्सपीरियंस करने का शुल्क वसूलेंगे। इस साल की शुरुआत में, इंस्टाग्राम हेड ने एनएफटी के लिए मार्केटप्लेस बनाने का भी संकेत दिया था।
हालांकि, यह ध्यान देने योग्य बात है कि Instagram ने आधिकारिक तौर पर अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल की घोषणा नहीं की है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि प्लेटफॉर्म अभी भी सीमित संख्या में यूजर्स के साथ इस सर्विस को टेस्ट कर रहा है। हालांकि, ऐसा लगता है कि ऐप स्टोर लिस्टिंग ने इस फीचर को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया है और वो भी विश्व स्तर पर। यूएस में, इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन को 0.99 डॉलर से 4.99 डॉलर में लिस्ट किया गया है। यह संकेत भी दिए गए हैं कि सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स के लिए प्लेटफ़ॉर्म में कई लेवल दिए जा सकते हैं। आने वाले समय में सब्सक्रिप्शन मॉडल के बारे में और जानकारी मिल सकती है।

Share:

Next Post

NASA Mission Moon: आर्टेमिस-3 के निर्माण में हो रही देरी, अब 2025 तक चांद की सतह पर इंसानों को भेजेगा नासा 

Wed Nov 10 , 2021
वाशिंगटन। चांद की सतह पर इंसानों को फिर से भेजने के अपने मिशन को नासा ने एक साल और बढ़ा दिया है। पहले 2024 तक चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था, लेकिन मंगलवार को नासा प्रमुख ने जानकारी […]