इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब बाजारों में लगेंगे पार्किंग की जानकारी वाले सूचना बोर्ड

  • कल निगम और यातायात पुलिस के अफसरों की नंदलालपुरा के नए मार्केट में हुई बैठक

इंदौर। शहर के प्रमुख बाजारों में अस्त-व्यस्त पार्क किए गए वाहनों को हटाने के लिए निगम और यातायात पुलिस की मदद से अभियान चलाया जाएगा और ऐसी गाडिय़ां जब्त की जाएंगी। पूरे बाजारों में पार्किंग स्थलों की जानकारी के बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। नगर निगम प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग प्रमुख बाजारों में मुहिम चलाकर सडक़ों के कब्जे हटाए जा रहे हैं, ताकि वहां यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए कुछ अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं।

कल इन्हीं मामलों को लेकर यातायात पुलिस के आला अधिकारियों और निगम के अपर आयुक्तों के साथ कई अधिकारियों की बैठक नंदलालपुरा के नए मार्केट में हुई, जहां कई मुद्दों पर चर्चा करने के दौरान निर्णय लिए गए। अधिकारियों के मुताबिक यातायात पुलिस के अफसरों ने सुझाव दिए कि सडक़ पर जगह-जगह मार्किंग की जाए और उसके साथ ही निगम की जीपों से बाजारो में मुनादी कराई जाए, ताकि वाहन चालक से लेकर दुकानदार तक गलत हिस्सों में वाहन पार्क नहीं कर सके। मुनादी के बाद भी अगर बाजारों में गलत ढंग से वाहन पार्क किए जाते हैं तो यातायात पुलिस और निगम की मदद से वहां अभियान चलाकर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहन जब्त किए जाएं। इसके साथ ही सभी बाजारों में पार्किंग स्थलों की जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड भी निगम लगवाएं, ताकि वहां आने वाले लोगों को पार्किंग स्थलों के मामले में जानकारी मिल सके और वे अपने वाहन वहां पार्क कर सके। अफसरों का कहना था कि इन सुझावों पर आठ से दस दिनों में कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है। नगर निगम की यातायात शाखा भी पार्किंग स्थलों वाले क्षेत्रों के बोर्ड बनवाने की तैयारी में हैं।


जल्द शुरू होगी नंदलालपुरा मंडी की पार्किंग
नगर निगम ने पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा मंदिर के समीप विशाल मल्टी का निर्माण कराया था और इसके समीप ही बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है। पार्किंग स्थल के लिए पिछले दिनों एक फर्म को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन विभिन्न कार्यों के चलते मामला अटक गया था। अब नगर निगम यातायात सुविधा की दृष्टि से जल्द ही इस पार्किंग स्थल को शुरू कराने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए कई फर्मों से बातचीत चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि 15 से 20 दिनों के अंतराल में इसे शुरू कराया जाएगा, जिसमें दोपहिया और चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में पार्क हो सकेंगे।

Share:

Next Post

सुबह-सुबह घर से निकले पिता-पुत्र हादसे का शिकार

Wed Jul 3 , 2024
लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित महेंद्रा शोरूम के सामने हादसा, पिता की मौत, बेटा घायल इंदौर। सुबह-सुबह घर से निकले पिता-पुत्र सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। उसका इलाज चल रहा है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि घटना एबी रोड स्थित महेंद्र के शोरूम के सामने […]