इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब 24 घंटे खुला रहेगा इंदौर, नाइट कल्चर का हल्ला फिजुल साबित

इंदौर। अभी तक इंदौर (Indore) में आईटी कम्पनी (It company) और स्टार्टअप (Startup) की मांग पर बीआरटीएस (BRTS) पर 24 घंटे यानी रात में भी रेस्टोरेंट, दफ्तर (Restaurants, offices) सहित अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी थी और उसमें ही नाइट कल्चर (night culture) का जमकर हल्ला मचता रहा। मगर अब शासन ने 24 ही घंटे इंदौर सहित बड़े शहरों को खोलने का निर्णय ले लिया है और इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए। यानी नाइट कल्चर का हल्ला ठंडे बस्ते में चला गया। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी है।


मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 24 घंटे खुलेंगे बाजार… बढ़ेगा व्यापार… प्रदेश में दिन-रात खुले रहेंगे। बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख। दूसरी तरफ इंदौर में नाइट कल्चर को लेकर काफी हल्ला मचाया गया। हालांकि बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी सिर्फ रेस्टोरेेंट, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों को अनुमति दी थी। बियर बार पब को नहीं। उनके लिए साढ़े 11 बजे का निर्धारित समय ही रखा गया। बावजूद इसके इस निर्णय को नाइट कल्चर से जोड़ते हुए जमकर हल्ला मचाया गया। मीडिया, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी से लेकर अन्य सभी इसकी खिलाफत करते रहे। मगर इंदौर में ही इस निर्णय को नहीं पल्टा गया, बल्कि पूरे शहर के साथ भोपाल को भी 24 घंटे खोलने का निर्णय राज्य शासन ने ले लिया और पिछले दिनों श्रम विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल करते हुए मध्यप्रदेश शॉप स्टेबलिसमेंट एक्ट 1958 की नियम की धारा 6 में संशोधन कर विधिक विभाग को भेजा और वहां से मंजूरी के बाद यह व्यवस्था लागू कर दी गई। मध्यप्रदेश हालांकि पहलाराज्य नहीं है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और तेलंगाना में पहले से ही यह व्यवस्था लागू है, जहां शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट से लेकर मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 ही घंटे खुले रहते हैं। मोहन सरकार के इस निर्णय से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं शासन का राजस्व भी बढ़ेगा। हालांकि इंदौर-भोपाल में पब, बियर बार का समय नहीं बढ़ाया गया है। वे पूर्व से तय समय पर ही बंद होंगे और यही स्थिति शराब दुकानों की भी रहेगी। उनका समय रात 11 बजे बंद हो जाने का है। हालांकि अभी दो दिन पहले ही मंत्री ने इसकी समीक्षा करने की बात कही थी। मगर दूसरी तरफ शासन ने उसके आदेश जारी कर दिए।

Share:

Next Post

इंदौर बाल कल्याण समिति का ढाई महीने से नहीं हो रहा गठन

Tue Jun 18 , 2024
उज्जैन पर पांच जिलों का प्रभार… 19 बच्चे गोद देने तो सैकड़ों को न्याय दिलाने में आ रही परेशानी इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में जहां हजारों दम्पति (couple) बच्चे (Child) की किलकारी सुनने के लिए तरस रहे हैं, वहीं अनाथ आश्रमों (Orphanages) में रह रहे 19 बच्चे माता-पिता का आसरा पाने की पहली सीढ़ी ही […]