• img-fluid

    अब आठ लेन का होगा इंदौर-उज्जैन फोरलेन, कल फिर लगा जाम

  • October 31, 2022

     

    इंदौर।  श्री महाकाल लोक परिसर (Shri Mahakal Lok Complex) को निहारने के लिए रोजाना बड़ी भीड़ उज्जैन (Ujjain) जा रही है, जिसका अधिकांश दबाव इंदौर-उज्जैन फोर लेन (Indore-Ujjain Four Lane) पर ही पड़ रहा है। नतीजतन कल रविवार को भी इस फोर लेन ( Four Lane) पर जाम लग गया और देर तक लोग वाहनों में फंसे रहे। अब इस फोर लेन को आठ लेन में परिवर्तित करने की सुगबुगाहट शुरू हुई है। आगामी सिंहस्थ (Simhastha) के मद्देनजर पूर्व में भी इर फोर लेन को आठ लेन में परिवर्तित करने की चर्चा चल रही थी। मगर उसके पहले नवनिर्मित कॉरिडोर (Newly Constructed Corridor) के चलते लघु सिंहस्थ जैसी भीड़ उमडऩे लगी है। अभी कई वाहन तो देवास होकर भी उज्जैन जा रहे हैं। अभी दीपावली की छुट्टियों के चलते एक से दो लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन और इस भव्य कॉरिडोर को निहारने पहुंच रहे हैं।


    अग्निबाण लगातार श्री महाकाल लोक परिसर की भव्यता और अलौकिकता की खबरों के साथ-साथ यह भी प्रकाशित करता रहा है कि इससे उज्जैन का आर्थिक लाभ जबरदस्त होगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जाने से कई क्षेत्र में तरक्की होगी और उसकी शुरुआत अभी से नजर भी आने लगी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से तो आ ही रहे हैं, वहीं एक बड़ी संख्या इंदौर होकर उज्जैन जाने वालों की है। दरअसल इंदौर से भी बड़ी संख्या में लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने तो जाते ही हैं, अब कॉरिडोर को निहारने भी पहुंच रहे हैं, जिसके चलते इंदौर-उज्जैन फोर लेन पर यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। कल रविवार को भी इस फोर लेन पर जाम लगा रहा। सबसे अधिक परेशानी दोनों टोल नाकों पर आ रही है, जहां पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है। त्रिवेणी से लेकर तपोभूमि तक सैंकड़ों वाहन कल भी फंसे रहे, तो दूसरी तरफ उज्जैन पहुंचने के बाद हरी फाटक पुल और फिर कॉरिडोर तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि ये क्षेत्र भी पुराने और संकरे हैं। प्रधानमंत्री के चक्कर में भव्य और अलौकिक कॉरिडोर का तो लोकार्पण कर दिया, मगर यहां उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर आधारभूत सुविधाएं ही पहले से नहीं जुटाई गई, जिसके चलते अब श्रद्धालुओं को परेशानी भी उठाना पड़ रही है।

    Share:

    Corona Threat: देश में बढ़ रहे XBB के मामले, नौ राज्यों में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की दस्तक

    Mon Oct 31 , 2022
    नई दिल्ली। दुनियाभर में अब भी कोरोना का खतरा कायम है। इन दिनों ओमिक्रॉन का नया उप स्वरूप या सब स्ट्रेन एक्सबीबी (XBB) मुसीबत पैदा कर रहा है। सिंगापुर से यह भारत पहुंच गया है। तमिलनाडु में इसके सबसे ज्यादा मामले मिले हैं तो कुल नौ राज्यों में इसने दस्तक दे दी है। देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved