आने वाले 50 सालों को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ होगा रेलवे स्टेशन का विस्तार
इन्दौर। स्मार्ट सिटी (Smart City) में शामिल इंदौर (Indore) का रेलवे स्टेशन (Railway Station) भी अब स्मार्ट होने वाला है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने तीन स्टेशनों का चयन किया है, जिनमें इंदौर स्टेशन (Indore Station) को प्राथमिकता से रखा गया है। पहले स्टेशन का सौन्दर्यीकरण (Beautification) किया जाना था और कुछ सुविधाओं को बढ़ाना था, लेकिन अब आने वाले 50 साल को देखते हुए पूरे स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मॉल, बड़े पार्किंग और रेलवे अधिकारियों के कार्यालय बनाने की योजना भी बनाई गई है। एक तरह से रानी कमलापति स्टेशन से भी भव्य बनाने की तैयारी चल रही है।
पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) की रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर क्या-क्या सुविधाएं यात्रियों को मिलें, इस पर चर्चा की थी। इस योजना को लेकर एक सर्वे पहले ही हो चुका है। इसके बाद अब एक और सर्वे हो रहा है, जिसमें आगामी 50 सालों को देखते हुए डिटेल एस्टीमेट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलमंत्री ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके लाहोटी को इस संबंध में टेंडर जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। चंूकि वर्तमान में इस स्टेशन के पास जगह कम है, इसलिए सडक़ के दूसरी ओर की जमीन को भी उपयोग में लाया जाएगा और वर्तमान में बने रेलवे के भवनों, आरक्षण कार्यालय, रेलवे अस्पताल, रेलवे पुलिस लाइन की जगह भी ली जाएगी।
तीन रेलवे स्टेशनों में हुआ है इंदौर का चयन
इंदौर (Indore) का देश के तीन स्टेशनों में चयन हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) और विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जैसे स्टेशन भी इसमें शामिल हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के विकास का कार्य वेस्टर्न रेलवे द्वारा ही किया जाएगा, जिसके आदेश जीएम को कर दिए गए हैं कि वे डिटेल एस्टीमेट रिपोर्ट के लिए टेंडर तैयार करवाएं, जिसे जल्द स्वीकृत कराया जा सके। वहीें जलपाईगुड़ी स्टेशन का काम नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे एवं विशाखापट्टनम का काम रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपा गया है।
पुरानी योजना में ये था शामिल
हालांकि इसके पहले रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सौन्दर्यीकरण के तहत प्रवेश द्वार राजबाड़ा की तरह और तल मंजिल पर बने कार्यालयों को तोडक़र दूसरी मंजिल पर ले जाने और नीचे पूरी तरह से यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाना थी, लेकिन यह आने वाले समय के लिए अपर्याप्त होता। लेकिन अब रेलमंत्री और सांसद की पहल पर नया सर्वे करवाया गया, जिसमें कई सुविधाएं शामिल की गई हैं।
मेट्रो से जुड़ेगी कनेक्टिविटी
आने वाले समय में शहर का फैलाव तो बाहरी एरिया में ही होना है और वहां से कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो ट्रेन के रूट को स्टेशन से जोड़ा जाएगा। वैसे रीगल तिराहे पर एक बड़ा स्टेशन बनने वाला है। इसके साथ ही सरवटे बस स्टैंड से भी मेट्रो की कनेक्टिविटी हो इसकी भी कोशिश की जाएगी। सांसद लालवानी ने कहा कि मेट्रो से उतरकर यात्री सीधे स्टेशन में प्रवेश करें, ऐसी व्यवस्था रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved