गृहमंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में संभागीय प्रभारी ने 5 करोड़ रुपए और बढ़ा दिए
इंदौर। 10 करोड़ की समर्पण निधि (Samarpan Nidhi) इकट्ठा करने का लक्ष्य (Target) पूरा नहीं हुआ और प्रदेश संगठन (State Organization) ने कल 5 करोड़ रुपए और बढ़ा दिए। अब इंदौरी भाजपाइयों को कुल 15 करोड़ रुपए की राशि 15 मार्च तक इकट्ठा करके संगठन को सौंपना है। नगर संगठन ने पूरी कोशिश करके अभी तक सवा दो करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र को मात्र 5 करोड़ रुपए का लक्ष्य ही रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) ने अभी तक 1 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं।
भाजपा (BJP) का प्रदेश नेतृत्व जल्द से जल्द समर्पण निधि (Samarpan Nidhi) संग्रह का अभियान पूरा करना चाहता है। इसके लिए तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। पिछले महीने भोपाल (Bhopal) में हुई बड़े नेताओं की बैठक के बाद प्रभारी मंत्रियों और संगठन प्रभारियों को अपने-अपने टारगेट पूरा करने के लिए कहा गया है। कल प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( In-charge Minister Narottam Mishra) और संभागीय संगठन मंत्री भगवानदास सबनानी (Organization Minister Bhagwandas Sabnani) ने इंदौर के सभी बड़े नेताओं की बैठक ली। पहले ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं की बैठक ली गई। ग्रामीण नेताओं ने अभी तक 1 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। इसके बाद शहर की प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री, संगठन प्रभारी के साथ-साथ जिला प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में सूरज कैरो तथा प्रदेश भाजपा से नियुक्त रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और गोपी नेमा शामिल हुए। इसके बाद एक और बैठक हुई, जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अजा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हार्डिया, जीतू जिराती, मधु वर्मा, योगेश मेहता, निरंजनसिंह चौहान भी मौजूद थे। सबनानी ने जैसे ही कहा कि इंदौर शहर को 5 करोड़ रुपए का टारगेट और दिया गया है तो सभी नेता चौंक गए और एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। उन्होंने कहा कि अब 15 मार्च तक 15 करोड़ का लक्ष्य पूरा करना है। प्रभारी मंत्री मिश्रा ने भी नेताओं से कहा कि लक्ष्य से घबराए नहीं, बल्कि जहां परेशानी आ रही हो, वहां हमें बताएं, हम मदद करेंगे। अगर किसी बड़े नेता को किसी से बात करना है तो उसकी सूची भी तैयार कर लेवें। वे जाकर उनसे बात करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved