नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (micro-blogging site) Twitter को विश्व के सबसे आमीर आदमी (richest man in the world) एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया है। मस्क के मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स (Indian users) के लिए Tweet Edit को जारी कर दिया है। दरअसल, PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने अपने ट्वीट के माध्यम से Tweet Edit फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। विजय शेखर ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ट्वीट के बगल में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर ‘एडिट ट्वीट’ का विकल्प दिखाई दे रहा है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने डाउनवोट फीचर (downvote Features) को भी रोलआउट किया है।
ऐसे करेगा काम
बता दें कि ट्विटर ने Tweet Edit फीचर को सबसे पहले अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के इसकी शुरुआत की थी। अब इस फीचर को भारत में भी कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फीचर के तहत यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर ही और केवल पांच बार ही एडिट कर सकेंगे। 30 मिनट के बाद यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट नहीं कर सकेंगे। ट्विटर के अनुसार एडिट होने के बाद ट्वीट आईकन के रूप में दिखेगा, जिसमें अन्य यूजर्स को यह जानकारी मिल सके कि ऑरिजनल ट्वीट को मॉडीफाई किया गया है। साथ ही ट्वीट के एडिट करने के टाइम को भी अन्य यूजर्स देख सकेंगे।
PayTM फाउंडर ने दी जानकारी
PayTM के फाउंड विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से Tweet Edit फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। शर्मा ने ट्वीट किया और लिखा, ‘This tweet will be edited after posting.’ इसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को एडिट किया और लिखा, ‘Now this is an edited tweet!’। विजय शेखर ने अपनी पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ट्वीट का एडिट करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि इस फीचर को फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए इनेबल किया गया है।
नए डाउनवोट फीचर को पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद मिलेगी। इस फीचर को खासकर यूजर्स के ट्वीट पर कंट्रोल बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की खास बात यह है कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा।
वही कंपनी ने वादा किया है कि डाउनवोट निजी रहेंगे, ये वोट सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। साथ ही इन्हें ट्वीट करने वाले या किसी अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी नहीं किया जा सकेगा। कंपनी का मानना है कि इस फीचर्स की मदद से ट्विटर यूजर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी और यूजर्स अपनी पोस्ट को ठीक से मैनेज भी कर सकेंगे। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए पेश किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved