• img-fluid

    पीएम आवास के तहत बनीं मल्टियों में अब, सस्ते आशियाने में 135 से ज्यादा लिफ्ट लगेंगी, 23 करोड़ खर्च होंगे

  • November 08, 2022

    लिफ्ट लगाने वाली कंपनियां पांच साल तक मेंटेनेंस भी करेंगी, निगम ने जारी किए टेंडर

    इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत शहरभर के अलग- अलग स्थानों पर बनाई गई कई मल्टियों के कई ब्लाक में लिफ्ट लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शुरुआती दौर में ऐसे 135 ब्लाक का चयन किया गया है। करीब 23 करोड़ (23 Crore) की लागत से लिफ्ट (Lift) का काम होगा और पांच साल तक संबंधित कंपनियां ही इसका मेंटेनेंस करेंगी।


    प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत देवगुराडिय़ा, रंगवासा, राऊ, सिलिकॉन सिटी, भूरी टेकरी, न्यू आरटीओ रोड से लेकर 15 से ज्यादा स्थानों पर विशाल परिसर में मल्टियों के अलग-अलग ब्लाक बनाने का काम चल रहा है। इनमें भूरी टेकरी से लेकर बांगड़दा में कई लोगों को फ्लैट आवंटित भी किए जा चुके हैं। अब निगम कई जगह तैयार हो रही मल्टियों में लिफ्ट लगाने का काम कराने जा रहा है। इसके लिए निगम ने पूरी योजना तैयार कर ली है और आज टेंडर जारी किए गए हैं। शुरुआती दौर में 20 हजार से ज्यादा फ्लैट तैयार करने की मशक्कत हो रही है। गुजरात से लेकर कई अन्य प्रदेशों की नामचीन फर्मों को प्रधानमंत्री आवास योजना की बिल्डिंगें बनाने का काम सौंपा गया है।

    देश की बड़ी फर्मों को काम देने के प्रयास

    प्रोजेक्ट का काम देख रहे निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक न्यू आरटीओ रोड कावेरी परिसर और कैट रोड स्थित ताप्ती परिसर के साथ-साथ एरोड्रम क्षेत्र की कई मल्टियों में लिफ्ट लगाने के लिए आज टेंडर जारी किए गए हैं। कुल 135 ब्लाक में लिफ्ट लगाई जाना हैं और इस पर करीब 23 करोड़ की राशि खर्च होगी। लिफ्ट लगाने वाली कंपनियां ही पांच साल तक इसका मेंटेनेंस करेंगी। इसके अलावा कई अन्य शर्तों का उल्लेख टेंडरों में किया गया है।

    Share:

    वित्त मंत्री का दावा- एनपीए घटाने की कोशिशों से सरकारी बैंकों का लाभ 50% बढ़कर 25685 करोड़

    Tue Nov 8 , 2022
    नई दिल्ली। सरकार के एनपीए घटाने के प्रयासों का असर सरकारी बैंकों के मुनाफे पर दिखने लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा, एनपीए घटने से सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में संयुक्त रूप से 50 फीसदी बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये पहुंच गया। 2022-23 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved