सूरत । राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल(Kanhaiyalal) की गला रेतकर हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब गुजरात में एक युवक को कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद से धमकी मिलने लगी है।
बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल(Kanhaiyalal) की गला रेतकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। सुरत के रहने वाले युवराज पोखराना(Yuvraj Pokhrana) नामक शख्स को गला काटने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद से युवक के साथ-साथ उसके परिवार में दहशत का माहौल है। युवक ने सतर्कता बरतते हुए पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है और खुद के साथ-साथ परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। सूरत में रहने वाले युवराज ने कहा कि उनके दादा और पिता उदयपुर के रहने वाले हैं और वे सभी दर्जी की हत्या से व्यथित हैं।
पोखराज ने दावा करते हुए कहा कि मैंने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बस मैंने लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इससे उस समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने कन्हैलाल ने गला काटने तक की धमकी दे दी।
उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पूरे देश में माहौल गरम है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कन्हैया ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने की जगह समझौता करवा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved