img-fluid

स्कूलों में अब बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह कहेंगे ‘जय हिंद’…हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

August 09, 2024

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार (haryana government) ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यहां के स्कूली बच्चों को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा. ये अनिवार्य होगा. इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाने जा रहा है ऐसे में 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब छात्र-छात्राओं को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ का इस्तेमाल करना होगा.

दो पन्नों के इस नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग की तरफ से तमाम तर्क भी दिए गए हैं. इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि आखिर किस आधार पर बच्चों के लिए ‘जय हिंद’ बोलना अनिवार्य किया गया है. साथ ही इस सरकारी नोटिफिकेशन में ‘जय हिंद’ के महत्व को भी बताया गया है.


जल्द ही पूरा देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. स्कूल में बच्चों के लिए ये दिन सबसे ज्यादा खास होता है. बच्चे एक गीली मिट्टी की तरह होते हैं और ऐसे में उनको छोटी सी उम्र में ही जिस भी सांचे में ढाला जाए वह उसी तरह गढ़ जाते है. इस बात का खास ख्याल रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है जिससे छोटी सी उम्र में ही बच्चों के अंदर अपने देश के प्रति भावनाओं को जागृत किया जा सके. डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने जिला और ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि प्रिसिंपल और हेडमास्टर इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करें.

स्कूलों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने से पहले यह काम स्कूलों में शुरू होगा. बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. विभाग ने फैसले पर जोर देते हुए बताया कि जय हिंद कहने से राष्ट्रीय एकता और हमारे देश के इतिहास के बारे में स्कूली बच्चे प्रेरित होंगे. विभाग ने अपने फैसला में लिखा कि जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने उस समय दिया था, जब उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. इसलिए हमारे बच्चों के मन में भी उन लोगों के प्रति एक सम्मान की भावना आएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है और जिनके कारण हम आज आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं.

Share:

ट्रायल कोर्ट में लोक अभियोजक के पदों पर मनमाने तरीके से नियुक्तियों पर राजस्थान हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

Fri Aug 9 , 2024
जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने ट्रायल कोर्ट में (In the Trial Court) लोक अभियोजक के पदों पर मनमाने तरीके से नियुक्तियों पर (On arbitrary appointments to the posts of Public Prosecutor) जवाब मांगा (Seeks Answers) । हाईकोर्ट ने प्रदेश की ट्रायल कोर्ट में लोक अभियोजक के पदों पर नए कानूनी प्रावधानों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved