उज्जैन। बडऩगर में होने वाले अपराधों की तुरंत सूचना या फिर किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे बैनर चस्पा किए हैं।
उज्जैन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन दिनों चोरी नकबजनी सहित गंभीर अपराध हो रहे हैं। कई अपराधी दिन में ही गंभीर वारदात कर रहे हैं। अपराध होने के बाद कई देर तक पुलिस को सूचना नहीं पहुंचती है। इसका लाभ उठाकर अपराधी वारदात कर फरार हो जाते हैं। उज्जैन जिले की बडऩगर पुलिस ने आम लोगों की सहायता के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्रीय बीट के पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या कोई अपराध हो तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved