img-fluid

इंदौर सहित 70 शहरों में अब श्रमिकों को हर दिन 500 रुपए, प्रशिक्षण के बाद एक लाख रुपए तक का लोन भी दिलाएंगे

September 15, 2023

इंदौर। विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर देश के 70 शहरों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर सहित तीन शहरों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत श्रमिकों को प्रशिक्षण के लिए हर दिन 500 रुपए दिए जाएंगे और प्रशिक्षित हो जाने के बाद 1 लाख रुपए का लोन भी दिलवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 70 शहरों के साथ प्रदेश के जिन तीन शहरें में इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करने वाले हैं, उसमें इंदौर के साथ ही भोपाल और ग्वालियर भी शामिल हैं। इन शहरों में विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सारे देश में ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत देश के स्किल लेबर यानी कारपेंटर, बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार शिल्पकार, मिस्त्री सहित अन्य सैकडों कारीगर व कुशल कामगारों को प्रशिक्षित किया जायेगा।


प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हर दिन 500 रुपये दिए जाएंगे और प्रशिक्षण के बाद बैंक के जरिये इन्हें 1 लाख रुपए का लोन दिलाएंगे। यह रकम चुकाने के बाद इन्हें 2 लाख रुपए दिलाए जाएंगे। इस योजना के तहत देश के हर जिले के कुशल कारीगरों और कामगारों को प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक सहायता देकर उनके हुनर, कला और प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय बाजारों में स्थापित किया जायेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंदौर के सह परियोजना निदेशक सुमेश बांझल ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर इंदौर में 17 सितम्बर को लाभ मण्डपम में सुबह 10 बजे सैकड़ों कारीगरों व कुशल कामगारों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। योजना के शुभारंभ में भोपाल में नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।

Share:

बाइडन के अतिथि बनेंगे जेलेंस्की, पुतिन के खिलाफ लड़ाई में मदद हासिल करने पर करेंगे चर्चा

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अगले हफ्ते अमेरिका के वाशिंगटन का दौरा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे इस दौरान रूस के साथ जारी जंग में उनके देश की मदद पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी मीडिया में भी गुरुवार की शाम सरकार के गुप्त सूत्रों के हवाले से जेलेंस्की की इस यात्रा की पुष्टि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved