img-fluid

अब यातायात नियम तोड़ा तो चंद मिनट में वाट्सएप पर मिलेगा चालान

  • January 17, 2021

    भोपाल। राजधानी भोपाल में यदि आपने यातायात नियम तोड़ा तो अब आपके घर तक चालान पहुंचने से पहले ही चंद मिनटों में आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगा। दरअसल, स्मार्ट सिटी कंपनी ने वाट्सएप पर चालान भेजने की कवायद शुरू की है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि कई बार वाहन चालक का पता बदल जाता है, ऐसे में उस तक चालान नहीं पहुंच पाता है। बता दें कि शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के जरिए लोगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर घरों तक चालान भेजने की कार्रवाई शहर में की जा रही है। लेकिन कई मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिसमें या तो संबंधित वाहन चालक का पता बदल जाता है या मकान किराये पर होने के कारण चालान सही पते पर नहीं पहुंच पाता। इस समस्या के हल के लिए अब वाट्सएप पर चलान भेजे जा रहे हैं। गौरतलब है कि गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के दफ्तर से शहर के यातायात की निगरानी की जाती है। इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों व मार्गों पर आइटीएमएस के कैमरे लगाए गए हैं। जो भी वाहन चालक यातायात नियम को तोड़ता है, वह इन कैमरों में कैद हो जाता है। अत्याधुनिक सिस्टम से सबूत (मौके पर किए गए नियम उल्लंघन के फोटो) के साथ चालान जनरेट हो जाता है। संबंधित वाहन चालक का पता भी ऑटोमेटिक सिस्टम से जनरेट चालान पर लिखा होता है, जिसे संबंधित व्यक्ति को भेजा जाता है। इस कार्रवाई में यातायात पुलिस की भी मदद ली जाती है।

    वाट्सएप से चालानी कार्रवाई का सात दिन तक हुआ परीक्षण
    वाट्सएप से चालानी कार्रवाई शुरू करने से पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने सात दिन तक इसका परीक्षण भी किया। इस दौरान करीब 500 से अधिक चालान वाट्सएप पर जारी किए गए। संबंधित वाहन चालकों को फोन पर भी इसकी सूचना दी गई। इसमें 375 वाहन चालकों ने जुर्माना भी चुकाया। बता दें कि शहर में अन्य प्रदेशों के वाहनों पर कार्रवाई के लिए संबंधित राज्य की यातायात पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

    25 हजार चालान वर्तमान पते पर नहीं पहुंचे
    अधिकारियों ने बताया कि आइटीएमएस से रोजाना करीब 300 से 400 चालान जनरेट किए जाते हैं। इस तरह की कार्रवाई मई 2018 से शुरू की गई थी। इसमें करीब 25 हजार चालान संबंधित वाहन चालक के पता बदल जाने के कारण नहीं पहुंच सके। यातायात नियमों के उल्लघंन पर आइटीएमएस से सबसे कम राशि का चालान 250 रुपये का होता है। इस हिसाब से 62 लाख 50 हजार रुपये राशि के चालान बकाया हैं।

    शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए जरूरी है कि सख्ती से कार्रवाई की जाए। लिहाजा, ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को वाट्सएप पर चालान जारी करने की तैयारी कर ली गई है।
    आदित्य सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी

    Share:

    पुलिस जैसी खाकी वर्दी पहन सकेंगे आरटीओ कर्मचारी

    Sun Jan 17 , 2021
    परिवहन विभाग ने भेजा प्रस्ताव भोपाल। आगामी दिनों में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और के कर्मचारी पुलिस के समान खाकी वर्दी में नजर आएंगे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही आरटीओ के ऐसे वरिष्ठ कर्मचारियों को खाकी वर्दी आवंटित की जाएगी, जो आरटीओ उडऩदस्ता के साथ वाहनों की चेकिंग करने जाएंगे। तीन साल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved