इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब अस्पतालों को सुरक्षा की जागरूकता, बम स्क्वॉड शैल्बी हॉस्पिटल पहुंचा, मॉक ड्रिल में सिखाए सजगता के गुर

इन्दौर। किसी भी आपातकालीन (Emergency) एवं अप्रिय स्थिति (Unpleasant situation) से बचने के लिए शहर के अस्पतालों (Hospital) में सुरक्षा (security) की जागरूकता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कल शैल्बी हॉस्पिटल में बम स्क्वॉड ने मॉक ड्रिल की।


इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य हॉस्पिटल स्टॉफ और सुरक्षा कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल, सिक्यूरिटी सहित हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। मॉक ड्रिल में बम स्क्वॉड की टीम ने एक संदिग्ध बम की खोज की और उसे निष्क्रिय कर दिया। स्क्वॉड टीम ने हॉस्पिटल स्टाफ को बम की पहचान करने और उससे बचने के तरीकों के बारे में भी प्रशिक्षित किया। हॉस्पिटल के सीएओ डॉ अनुरेश जैन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ने कहा कि यह मॉक ड्रिल अत्यंत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे हमारे हॉस्पिटल के स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में शांत रहना और त्वरित कार्रवाई करना सीखने में मदद मिलेगी। मॉक ड्रिल से मिली इस सीख का उपयोग हम अपनी तथा मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उपयोग में लाएंगे। डॉक्टर जैन और जोशी के अनुसार अब हम अपने स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देते रहेंगे। सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अनिल कुमार मंडराह और बीडीडीएस टीम ने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन करते रहेंगे।

Share:

Next Post

आज एक साल की हो गई इंदौर की वंदे भारत

Thu Jun 27 , 2024
पहले भोपाल तक चली, फ्लॉप हुई तो नागपुर तक चलने लगी अब इंदौर-सूरत और इंदौर-जयपुर वंदे भारत का इंतजार इन्दौर। आज इंदौर (Indore) से चली पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) ने एक साल का सफर तय कर लिया है। 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भोपाल (Bhopal) स्टेशन […]