पुराने दावेदारों के गड़बड़ा सकते हैं गणित, अधिकांश नए चेहरों को मिलेगा मौका
इंदौर। भाजपा में रायशुमारी होने के बाद अब टीम गौरव रणदिवे के लिए भोपाल से आस बनी हुई है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में टीम घोषित कर दी जाएगी। टीम को लेकर इस बार ज्यादा मारामारी नहीं दिख रही है, लेकिन महामंत्री के तीन पदों के लिए हर विधायक और हर गुट चाह रहा है कि उसके खाते में ही यह पद आए।
पिछले दिनों भाजपा कार्यालय पर हुई रायशुमारी के बाद अब बंद लिफाफे भोपाल पहुंच गए हैं और वहां से एक सप्ताह के अंदर नगर और ग्रामीण जिले की टीम घोषित होगी। इसमें स्थान पाने के लिए यूं तो शहर के हर राजनीतिक गुट और विधायक अपने-अपने समर्थकों को उपकृत करने की तैयारी में हैं, लेकिन महामंत्री के तीन पदों के लिए इस बार उतना माहौल नहीं देखने को मिला, जिनता हर बार दिखता है। हालांकि वर्तमान में सभी पदाधिकारी चुनाव लडऩा चाहते हैं और उन्होंने भी पद लेने में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं दिखाई।
सूत्रों का कहना है कि महामंत्री के तीन पदों के लिए शहर के विधायकों ने अपने-अपने नाम दे दिए हैं। उन्हीं नामों में से मुहर लगने की पूरी-पूरी संभावना है, लेकिन संगठन चाह रहा है कि इन्दौर की राजनीति में जो नाम महामंत्री के रूप में सामने आ रहे हैं, उनके बारे में एक बार शहर के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर ली जाए। चूंकि अब इन्दौर में मंत्री तुलसी सिलावट भी संगठन में अपनी राय जरूर देंगे, इसलिए माना जा रहा है कि एक महामंत्री भी उन्हीं की पसंद का होगा। करीब एक सप्ताह में सभी जिलों की घोषणा होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved