ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लूट-खसोट के बाद मंदिरों पर हमला कर आस्था को निशाना बनाया गया। अब यहां सरकारी पदों पर कार्यरत हिन्दुओं को नौकरी से हटाया जा रहा है। सैकड़ों हिंदुओं को दबाव डालकर उनसे इस्तीफा लिया गया। इनमें अधिकांश वे लोग शामिल हैं, जो विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेश का पूरी तरह इस्लामीकरण किया जा रहा है, जिसकें चलते सभी प्रमुख पदों से हिन्दुओं को हटाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शिक्षकों को हटाकर यह संकेत दिए गए हैं कि अब स्कूलों में सामान्य शिक्षा नहीं, बल्कि कट्टरवादी इस्लामिक शिक्षा पढ़ाई जाएगी। नौकरी से हटाए गए शिक्षकों व प्रोफेसरों की संख्या सैकड़ों मे है। फिलहाल बांग्लादेश में हालात बेहद चिंताजनक हैं। यहां पर पत्रकार और पूर्व मंत्रियों व अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को देखते हुए उन पर हमला किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved