शिवपुरी। ग्वालियर (Gwalior) चंबल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग इस बार नवरात्रि में पूरी हुई। क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि ग्वालियर से भोपाल (Bhopal) तक जाने वाली इंटरसिटी (Intercity) जो वर्तमान में हफ्ते में सिर्फ पांच दिन चलती है उसको प्रतिदिन चलाया जाए। इस मांग का संज्ञान लेते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिख ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को प्रतिदिन चलाने की मांग की थी। उन्होंने जुलाई 2024 में पत्र लिखा था और कुछ महीनों के अंदर अंदर ही इस मांग को रेल मंत्रालय एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर भोपाल ट्रेन को हफ्ते में सातों दिन चलाने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved