उज्जैन। वंदे भारत ट्रेन उज्जैन से सूरत के बीच भी चलने लगेगी और यह सफर काफी आसान हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि सड़क मार्ग द्वारा सूरत जाने में 15 घंटे से अधिक का समय लगता है और रास्ते में रोड भी ठीक नहीं हैं। सूरत के 6 लेन पर काफी ट्रेफिक रहता है।
एक बार फिर इंदौर-सूरत वंदे भारत को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने एक साथ देशभर के अलग-अलग रूट पर चलने वाली 10 वंदे भारत और दो वंदे साधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इनमें इंदौर-सूरत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यदि रेल मंत्रालय से औपचारिक मंजूरी मिल गई, तो इंदौर-नागपुर वंदे भारत के बाद दूसरी सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन इंदौर को मिल जाएगी।अपुष्ट खबरों के अनुसार यह कार्यक्रम 17 दिसंबर को वाराणसी में होना है। इंदौर-सूरत के अलावा वारणसी-लखनऊ, पटना-न्यू जलपाईगुड़ी, नई दिल्ली-अमृतसर, मडगांव-मैंगलोर, मुंबई-कोल्हापुर, मुंबई-जालना, पुणे-सिकंदराबाद, पुणे-वडोदरा और टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है। फिलहाल आधिकारिक स्तर पर कोई इसकी तस्दीक नहीं कर रहा है। मध्यप्रदेश की बात करें, तो यहां से अभी तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इंदौर-सूरत के अलावा इंदौर-जयपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलना प्रस्तावित है। इंदौर-सूरत वंदे भारत के प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार इंदौर से यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे चलकर दोपहर 12.20 बजे सूरत पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सूरत से दोपहर तीन बजे चलकर रात 10 बजे इंदौर आ जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा और वडोदरा स्टेशनों पर ठहरेगी। यह भी संभावना है कि रेलवे इस ट्रेन को इंदौर के बजाय महू से चलाए और सूरत के बजाय उधना या वापी तक संचालित करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved