नई दिल्ली। राजधानी के लोगों के जल्द ही आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधा मिलने वाली है। अब लोग अपने वाहन में बैठे-बैठे वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। दिल्ली में बुधवार से पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (Drive-thru Vaccination) सेंटर शुरू होने जा रहा रहै।
क्या होगी सेंटर की टाइमिंग?
द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से Vegas Mall में 26 मई से इस सेंटर की शुरुआत होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) 26 मई को सुबह 11:30 बजे दिल्ली के पहले ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
इस ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि आकाश हेल्थकेयर ने सेंटर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी हैं। टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा।
ट्रैफिक संभालने का भी प्लान
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी की ओर से इस पहल की शुरुआत हुई है। जिलाधिकारी नवीन अग्रवाल ने कहा, ‘हम धीरे-धीरे शुरुआत करेंगे जिससे सड़क पर भीड़भाड़ न हो और पहले कुछ दिनों में 40 से 50 खुराक देंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दी जाने वाली खुराक को धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved