img-fluid

अब मध्यप्रदेश में भी होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

December 09, 2021

  • प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh mandviya) ने मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) को पांच जिनोम सीक्वेंसिंग मशीनों (Genome sequencing machine) की सौगात दी है। केंद्र सरकार, प्रदेश को ओमिक्रोन (Omicron) जांच के लिए पांच जीनोम सीक्वेंसिंग मशीनें देगा। अब तक जांच के लिए नमूने दिल्ली (Delhi) भेजना पड़ रहे थे।


मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas kailash sarang) ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मुलाकात कर यह मांग की थी। केंद्र सरकार अब प्रदेश को जल्दी ही यह सुविधा उपलब्ध करवा देगा। प्रदेश के मंत्री सारंग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया था कि ओमिक्रोन की जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजना पड़ते हैं, जिससे देरी होती है, अगर यह सुविधा प्रदेश में ही हो जाए तो बेहतर हो।

यह मशीनें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर (Bhopal, Indore, Gwalior, Rewa and Jabalpur) के मेडिकल कॉलेज (Medical college) में लगाई जाएगी। मंत्री सारंग ने बताया कि इंदौर और जबलपुर की तर्ज पर भोपाल में भी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (Super Speciality Hospital) जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

Share:

पाकिस्तान के पूर्व मेजर ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, रिटायर्ड ब्रिगेडियर R S पठानिया बोले- सलाम है आपको

Thu Dec 9 , 2021
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देश दुनिया के लोग भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर भी आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी समेत कईयों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved