• img-fluid

    अब पहली बार अनपढ़ बेरोजगारों को भी मिलेगा रोजगार

  • July 29, 2023

    • एक दिवसीय रोजगार मेला 31 जुलाई को
    • अशिक्षित कामगारों को भी काम देंगे व्यावसायिक संस्थान

    इंदौर (Indore)। शहर में रोजगार कार्यालय 18 से 45 साल के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर माह 2 बार रोजगार मेले का आयोजन करता आ रहा है। इस रोजगार मेले में पहली बार अब अनपढ़, यानी अशिक्षित बेरोजगार भी शामिल हो सकेंगे, यानी उन्हें भी रोजगार मिल सकेगा।

    रोजगार कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार निजी कंपनियों ने आगे रहकर उन्हें यह सुझाव दिया था कि उनके संस्थानों में बिना पढ़े-लिखे लोगों के लिए भी जॉब है, इसलिए ऐसे लोगों को रोजगार मेले में शामिल करें। इसलिए अब रोजगार मेले में अशिक्षित बेरोजगार भी शामिल हो सकेंगे। इस बार माह के अंतिम दिन 31 जुलाई को पोलोग्राउंड स्थित जिला उद्योग व्यापार केंद्र के पास रोजगार कार्यालय में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी कंपनियां और व्यावसायिक संस्थानों के अधिकारी बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें हाथोहाथ रोजगार देंगे। इसके अलावा जो बेरोजगार शिक्षित नहीं हैं, उन्हें भी उत्पादों की पैकेजिंग संबंधित या उनकी उम्र और अनुभव के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उपसंचालक पीएस मंडलोई ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में शहर की कई कंपनियों और व्यावसायिक संस्थानों में शिक्षित युवक-युवतियों के लिए 300 से ज्यादा जॉब हैं। इसके अलावा उनके पास ऐसे काम भी हैं, जिन्हें अशिक्षित लोग भी कर सकते हैं।

    बेरोजगारों को रोजगार देने वाले संस्थान
    सोमवार 31 जुलाई को रोजगार मेले में जिन कंपनियों और व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, उनमें शैफाली बिजनेस सॉल्यूशन, चेकमेट सर्विसेज, एसडी कंसल्टेंट, व्ही फाइव ग्लोबल (भारती एयरटेल), डीटी इंडस्टीज, जस्ट डॉयल, एलआईसी एवं मैनपॉवर सर्विसेज जैसे संस्थान शामिल हैं।

    बेरोजगारों के लिए 300 से ज्यादा जॉब
    शहर के लगभग 30 व्यावसायिक संस्थानों में लगभग 300 से अधिक जॉब खाली हैं। मेले में कंपनी और व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधि, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, सेल्स, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, पैकेजिंग पैकर, ऑपरेटर, बीमा सलाहकार जैसे अन्य पदों के लिए आवेदकों का साक्षात्कार कर उनका चयन करेंगे।

    यह डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं
    रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रति, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर मेले में भाग ले सकते हैं। अशिक्षित बेरोजगार सिर्फ आधार कार्ड लेकर शामिल हो सकते हैं।

    Share:

    90 स्थानों पर संजीवनी क्लिनिक और पॉली क्लिनिक का निर्माण जारी

    Sat Jul 29 , 2023
    पांच स्थानों पर बनकर तैयार, अब स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की तैनाती कराएगा निगम इन्दौर। पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग वार्डों में संजीवनी क्लिनिक और पॉली क्लिनिक का निर्माण कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है। 90 स्थानों पर जमीनें ढूंढने के बाद निगम ने टेंडर जारी कर अलग-अलग ठेकेदारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved