• img-fluid

    अब डीन की नियुक्ति के लिए डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधी, दोपहर में प्रदर्शन

  • January 01, 2022

    • चिकित्सा संस्थानों में लालफीताशाही थोपने का विरोध
    • सरकार के विरोध में सभी मेडिकल डॉक्टर संगठन हुए एकजुट

    इंदौर। सरकार ने आज तक 13 में से 11 कॉलेजों में पूर्णकालिक डीन नियुक्त नहीं किए। मेडिकल कॉलेज (Medical college) से लेकर संबंधित अस्पतालों (hospitals) में केवल 40 प्रतिशत कर्मचारियों से हम काम चला रहे हैं। 60 प्रतिशत पद सालों से खाली पड़े हैं। मेडिकल कॉलेजों में अस्पताल प्रबंधक, बॉयोमेडिकल इंजीनियर (biomedical engineer) जैसे पद होने के बावजूद खाली हैं।


    सरकार इनकी नियुक्तियां करने के बजाय चिकित्सा संस्थानों (medical institutions) में प्रसाशनिक अफसरों की नियुक्ति करके डॉक्टर्स व प्रोफेसर्स (doctors and professors) पर लालफीताशाही थोपने जा रही है। इसीलिए हम इस निर्णय का काली पट्टी (black band) बांधकर विरोध जता रहे हैं। मेडिकल छात्रों (medical students) के पीजी में प्रवेश में होने वाली देर और सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एडीएम (ADM) की नियुक्ति के विरोध में कल मेडिकल संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।

    इसमें आईएमए इंदौर के अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला (Dr. Sumit Shukla), मेडिकल टीचर एसोसिएशन (Medical Teachers Association), एमजीएमएमसी की अध्यक्ष डॉ. पूनम माथुर (Dr. Poonam Mathur), सचिव डॉ. अशोक ठाकुर (Dr. Ashok Thakur), एमजीएमएमसी एलुमिनी एसो. के अध्यक्ष डॉ. शेखर राव (Dr. Shekhar Rao), सचिव डॉ. संजय लोंढे (Dr. Sanjay Londhe), जेडीए इंदौर के डॉ. पीयूषसिंह बघेल (Dr. Piyush Singh Baghel), डॉ, लताशा सिंह (Dr. Latasha Singh), अजाक्स मेडिकल कर्मचारी संघ के करण भगत (Karan Bhagat), नर्सिंग संगठन के धर्मेंद्र पाठक (Dharmendra Pathak) ने भविष्य की रणनीति बनाते हुए ऐलान किया कि आज दोपहर में सारे स्वास्थ्य संगठन प्रतीक स्वरूप काली पट्टी बांधकर एमवाय अस्पताल में प्रदर्शन करेंगे।

    Share:

    तालिबानी हुकूमत: अब कपड़ों की दुकानों पर पुतलों का सिर कलम करने का आदेश, कहा- इस्लाम में...

    Sat Jan 1 , 2022
    काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से तालिबान मनमाने कानून पारित कर रहा है और जबरन अफगानियों से उसका पालन करवा रहा है। अब तालिबानी सैनिक दुकान में लगे पुतलों का सिर कलम कर रहे हैं। इसके पीछे तालिबान का कहना है कि ये पुतले इस्लाम द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved