• img-fluid

    अब Google Chrome में भी लगा सकेंगे Fingerprint Lock, ऐसे करें ऑन

    January 28, 2023

    नई दिल्ली। यदि आप भी इस बात से चिंतित रहते हैं कि आपके फोन के ब्राउजर की हिस्ट्री (browser history) कोई देख सकता है तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर (Google Chrome) के लिए एक नया सिक्योरिटी अपटेड (security updated) जारी किया है। Google Chrome में अब फिंगरप्रिंट लॉक (fingerprint lock) का फीचर आ गया है।

    Google Chrome का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode के लिए जारी किया गया है जो कि एक प्राइवेट मोड है। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए है। गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर के ऑन होने के बाद इनकॉग्निटो मोड एप से बाहर आते ही लॉक हो जाएगा।

    इसके बाद ब्राउजर को ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करना होगा। यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर काम करता है। आपको बता दें कि इनकॉग्निटो मोड के लिए आईओएस डिवाइस पर पहली बार 2021 में बायोमैट्रिक लॉक फीचर जारी हुआ था।


    गूगल क्रोम के इस फीचर की जानकारी गूगल ने ब्लॉग के जरिए दी है। अपने ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि यूजर्स को इनकॉग्निटो टैब को दोबारा ओपन करने के लिए बायोमैट्रिक लॉक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में अब किसी के फोन का इनकॉग्निटो मोड को सिर्फ वही ओपन कर सकता है जिसका फोन है।

    इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का विकल्प मिलेगा जिसे इनेबल करना होगा। इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा।

    Share:

    आरटीओ में फिर खत्म हुए लाइसेंस कार्ड्स, 15 हजार से ज्यादा आवेदक परेशान

    Sat Jan 28 , 2023
    डेढ़ माह से नहीं आ रहे लाइसेंस कार्ड्स, लाइसेंस बनने के बाद भी कार्ड ना मिलने पर आवेदक लगा रहे आरटीओ ऑफिस के चक्कर इंदौर (Indore)। आधुनिकिकरण का दावा करने वाला परिवहन विभाग आवेदकों को सामान्य सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पा रहा है। आरटीओ (RTO) में एक बार फिर कार्ड्स का संकट आ चुका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved