जयपुर। कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के बाद अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी जयपुर यातायात पुलिस के “यातायात जागरूकता अभियान” में शामिल हो गई हैं। गुरूवार को अमीषा पटेल ने एक वीडियो के माध्यम से जयपुरराइट्स से कहा कि वे अपील करती हैं कि जयपुर के सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपके और आपके परिवार को अपूण्य क्षति पहुंचा सकती है। आपका जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखें, ट्रैफिक् नियमों की पालना कर जयपुर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इस वीडियो को जयपुर पुलिस के ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जयपुरवासियों से अपील कर कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है ऐसे में पुलिस पर पहले से बहुत ज्यादा प्रेशर है। ऐसे समय में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर उनकी परेशानियां और न बढ़ाएं, नियमों का पूरी तरह से पालन करें और इस समय आप पुलिस का पूरा सहयोग करें। वहीं बुधवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी जयपुरवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।