नई दिल्ली। कोविड-19 के लक्षणों में बदलाव देखने को मिल रहा है. ताज़ा स्टडी के मुताबिक अब बुखार (Fever) कोविड का सबसे आम लक्षण (Symptoms) नहीं है बल्कि गले में खराश (Sore Throat) है. करीब 17,500 लोगों पर की गई स्टडी के आंकड़ों के अनुसार गले में खराश अब कोविड-19 का सबसे पहला लक्षण बन गया है. जॉय कोविड अध्ययन के अनुसार, इसके बाद सिरदर्द (Headache) और नाक बंद होने (Blocked Nose) के लक्षण सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं.
कोरोना महामारी की शुरुआत में बुखार होना या गंध की कमी जैसे लक्षण, वायरस के सबसे आम लक्षणों में से एक माने जाते रहे. अब ये लक्षण सबसे कम रिपोर्ट किए गए हैं. नए आंकड़ों के अनुसार, किसी व्यक्ति में कोरोना की पहचान करने के लिए गले में खराश अब मुख्य लक्षण बन गया है. इस स्टडी में खांसी, कर्कश आवाज, छींकना, थकान और मांसपेशियों में दर्द को भी सामान्य लक्षणों के रूप में बताया गया है.
ये हैं अब कोविड-19 के टॉप-5 लक्षण
उन्होंने कहा कि यह हमारी प्रतिरक्षा सुरक्षा को तोड़ सकता है, और इसीलिए मामलों की संख्या बढ़ रही है. इस स्टडी के अुनसार पिछले सप्ताह में 17,500 लोगों पर किए गए परीक्षण में ये पांच लक्षण सबसे ऊपर रहे हैं- गले में खराश, सिरदर्द, बंद नाक, खांसी नहीं कफ, बहती नाक. इन लक्षणों के बाद अन्य लक्षण मिल रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved