भोपाल। कोरोना (Corona) काल में प्रदेश में जिस प्रकार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection) बेचा गया। अब उसी तरह नकली बीज और नकली खाद बाजार में बेची जा रही है। प्रदेश का जनता और किसान परेशान है कोरोना (Corona) के बाद अब मंहगाई की मार झेलने को मजबूर है। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का कहना है। पटवारी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है।
पेट्रोल के दाम 103 रुपए के ऊपर और डीजल 94 रुपए के पार हो गया है। सोयाबीन की बोनी का समय आ गया, लेकिन बाजार में नकली बीज और नकली खाद बिक रही है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। जिस प्रकार प्रदेश में नकली रेमडेसिविर बेची गई जिससे हजारों लोगों की जान ले ली वही अब किसान को जीते जी मारने की तैयारी हो रही है। नकली बीज और नकली खाद को जिस तरह बाजार में आ रहा है। उस पर शिवराज सरकार को कार्यवाही करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved