img-fluid

फिंगर प्रिंट की तरह अब अपराधियों के चेहरे भी होंगे स्कैन

January 30, 2025

  • कैमरों की जद में आते ही एक क्लिक में होगी पहचान

उज्जैन। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत आने वाले समय में अपराधियों व बदमाशों के अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपियों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ उनके पूरे शरीर को भी मेजर किया जाएगा। इससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में काफी मदद मिलेगी।



गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देकर भाग जाने वाले बदमाशों को पकडऩे में पुलिस को काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। उनके बार-बार नंबर व लोकेशन बदलने के साथ इंटरनेट ऐप आधारित फोन यूज करने से बदमाश आसानी से पुलिस के हाथ नहीं आते। अब बॉडी मेजरमेंट करने के बाद इसके डेटा को पुलिस कंट्रोल रूम के सर्वर से जोडऩे पर आरोपी शहरों में लगे पुलिस के कैमरों की पकड़ में आ जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज मैच करते ही अलर्ट करेगा। इसके बाद आरोपी को पकडऩा आसान हो जाएगा। यह नई व्यवस्था जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू होगी। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे। इसमें सभी प्रदेश के सभी जिलों के साइबर क्राइम से जुड़े एक्स्पर्ट व प्रभारी हिस्सा लेंगे।

डिजिटल रिकॉर्ड को कैमरों के सर्वर से जोड़ेंगे
उल्लेखनीय है कि उज्जैन आधुनिकता के दौर में अपराध के बदलते ट्रेंड में अब पुलिसिंग भी आधुनिक हो रही है। अपराधियों को पकडऩे के लिए अब आईटी बड़ी मददगार साबित हो रही है। इसी कड़ी में अब अपराधियों के चेहरा-आंखों को स्कैन किया जाएगा। साथ ही उनकी लंबाई-सीना-वजन आदि का मेजरमेंट भी रिकॉर्ड करेंगे। इस डाटा को पुलिस की ओर से लगाए गए सार्वजनिक कैमरों के सर्वर से जोड़ा जाएगा। ताकि कोई आरोपी वारदात के बाद भी अलग-अलग शहरों में घूमता हुआ भी इन कैमरों की जद में आकर पकड़ा जा सके।

Share:

6 साल से लगातार गिर रहा उज्जैन जिले का भूजल स्तर

Thu Jan 30 , 2025
शहर की आधी से अधिक आबादी भूमिगत पानी से ही काम चला रही- गंभीर डेम के अलावा अन्य विकल्प भी पर्याप्त नहीं उज्जैन। शहर तथा जिले में साल दर साल भूमिगत जल स्तर घटता जा रहा है। पिछले 6 साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हालत चिंताजनक होती जा रही है। बीते 6 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved