उज्जैन। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत आने वाले समय में अपराधियों व बदमाशों के अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपियों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ उनके पूरे शरीर को भी मेजर किया जाएगा। इससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में काफी मदद मिलेगी।
डिजिटल रिकॉर्ड को कैमरों के सर्वर से जोड़ेंगे
उल्लेखनीय है कि उज्जैन आधुनिकता के दौर में अपराध के बदलते ट्रेंड में अब पुलिसिंग भी आधुनिक हो रही है। अपराधियों को पकडऩे के लिए अब आईटी बड़ी मददगार साबित हो रही है। इसी कड़ी में अब अपराधियों के चेहरा-आंखों को स्कैन किया जाएगा। साथ ही उनकी लंबाई-सीना-वजन आदि का मेजरमेंट भी रिकॉर्ड करेंगे। इस डाटा को पुलिस की ओर से लगाए गए सार्वजनिक कैमरों के सर्वर से जोड़ा जाएगा। ताकि कोई आरोपी वारदात के बाद भी अलग-अलग शहरों में घूमता हुआ भी इन कैमरों की जद में आकर पकड़ा जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved