नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने अपने डाटा प्राइवेसी नियमों में बदलाव किया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसका मकसद अपने यूजर्स को ज्यादा स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराना है.
मेटा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नए डाटा प्राइवेसी नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जबकि कुछ नियमों में बिलकुल फेरबदल नहीं किया गया है. कंपनी ने यह कदम उस पर निजी डाटा में सेंधमारी के लगातार लगने वाले आरोपों से खुद को दूर रखने के लिए उठाया है. कंपनी ने कहा, हम आपको (यूजर्स) आपकी निजता के मामले में ज्यादा भरोसेमंद महसूस कराना चाहते हैं. इसीलिए मेटा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है और अब आपकी जानकारियों का कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी ज्यादा डिटेल आपको मिल सकेगी.
ये चार बड़े बदलाव हुए
इन नियमों में कोई बदलाव नहीं
26 जुलाई से लागू होगी नई पॉलिसी
कंपनी ने बताया है कि मेटा की नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई, 2022 से लागू हो जाएगी. इस बारे में यूजर्स से भी सलाह मांगी है और अगर बदलावों को स्वीकार कर लिया जाता है तो नई पॉलिसी महीने के आखिर से काम करना शुरू कर देगी. मेटा ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर यूजर्स को मिलने वाली सभी जानकारियों पर नया प्राइवेसी नियम लागू किया जाएगा. इसमें व्हाट्सऐप को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उसकी अपनी निजता नीति है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved