जयपुर । देशभर के साथ अब राजस्थान (Rajasthan) में भी कोविड-19 (Covid-19) संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग (Home Department) ने सबकुछ ‘अनलॉक'(Unlock) करने का फैसला लिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों (Urban Areas State) के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों ( Private-Government Schools) की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों (Educational Activities) के संचालन की अनुमति दे दी है।
राज्य में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 16 फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं। सरकार के आदेशों के मुताबिक कोविड के संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि सभी बच्चों को अभी भी माता-पिता की लिखित सहमति के बाद ही विद्यालय में आने की अनुमति होगी।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन को लेकर भी अपना फैसला सुनाया है। सरकार ने अंतराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक वेदेशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टीम द्वारा आवश्यक रूप से RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इस टेस्ट किसी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक यात्री को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved