img-fluid

इंदौर में अब विदेश से आने वाले हर यात्री की होगी जांच

December 06, 2021

  • एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने दिए निर्देश

इंदौर। स्वास्थ्य के एसीएस मोहम्मद सुलेमान (ACS Mohammad Suleman) ने सोमवार को ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) में विदेश से आने वाले हर यात्री की एयरपोर्ट (Airport) पर आरटी पीसीआर (RT-PCR) जांच के निर्देश दिए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के चलते ये निर्देश जारी किए गए हैं।

इंदौर का एयरपोर्ट भी अंतरराष्ट्रीय (Indore international airport) है और हफ्ते में एक बार दुबई (Dubai) की उड़ान का संचालन होता है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वीसी मिले निर्देशों के मुताबिक, अब विदेश से आने वाले हर यात्री की एयरपोर्ट पर ही आरटी पीसीआर जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट (Report) यात्रियों को अधिकतम 6 घंटे में देना होगी। इन घंटों के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रहना होगा।

वीसी में मिले निर्देशों के बाद इंदौर के स्वास्थ्य अधिकारियों (Health officers) ने बताया कि यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आती है, तो उन्हें एयरपोर्ट से सीधे हॉस्पिटल (Hospital) भेजा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी संबंधित व्यक्ति को 7 दिन अपने घर क्वॉरेंटाइन (Home quarantine) रहना होगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health department) उन पर सतत निगरानी बनाए रखेगा।

गौरतलब रहे कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दुनिया के कई देशों में फैल चुका है, जिसे देखकर एक बार फिर सभी देश सतर्क हो गए हैं। इंदौर एयरपोर्ट से सप्ताह में एक बार बुधवार (Wednesday) को अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन होता है। यह उड़ान दुबई के लिए है।


Share:

Cold Feet: सर्दियों में ठंडे रहते हैं आपके हाथ-पैर? न करें अनदेखी; इन बीमारियों का है संकेत

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्‍ली: सर्दियों के मौसम में हाथ-पैर और नाक जैसे खुले हिस्‍सों का ठंडा हो जाना आम बात है. कई बार जुराब और ग्‍लब्‍स पहनने के बाद भी हाथ-पैर ठंडे ही रहते हैं. इसके पीछे व्‍यक्ति विशेष के शरीर, इम्‍युनिटी, खान-पान आदि पर निर्भर करता है. यदि ढेर सारे गर्म कपड़े पहनने के बाद भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved