img-fluid

अब इंदौर एयरपोर्ट पर हर यात्री बन सकता है VIP, एयरपोर्ट पर शुरू होगी मीट एंड ग्रीट सुविधा

November 08, 2024

  • शुल्क चुकाकर मिल जाएगा अटेंडर, जो बैग उठाने से लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी करवाएगा

विकाससिंह राठौर, इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) अंतरराष्ट्रीय विमानतल (International Airport) पर अब हर यात्री (Passenger) वीआईपी (VIP) बन सकेगा। यात्री थोड़ा सा पैसा (Money) चुकाकर अपने लिए पर्सनल अटेंडर (Personal Attendant) ले सकेंगे, जो उनका सामान उठाने से लेकर चेक-इन, बोर्डिंग, टैक्सी बुक करने जैसे सभी कामों में मदद करेगा। अभी यह सुविधा देश-दुनिया के शीर्ष एयरपोर्ट पर ही मौजूद है।

इंदौर एयरपोर्ट पर इस सुविधा को मीट एंड ग्रीट फैसिलिटी के तहत शुरू किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हाल ही में इसके लिए टेंडर भी जारी किए हैं और जनवरी-फरवरी तक यह सुविधा एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा के तहत जिस कंपनी को यह काम दिया जाएगा वह कंपनी अराइवल और डिपार्चर में अटेंडर्स नियुक्त करेगी। कोई भी यात्री तय शुल्क चुकाकर अटेंडर की सुविधा ले सकेगा। इसके तहत यात्री अपनी सुविधा के अनुसार अटेंडर ले सकेंगे, जैसे इंदौर से जाने वाले यात्री चाहें तो अपनी कार से सामान उठाकर टर्मिनल तक या चेक-इन काउंटर्स तक अथवा बोर्डिंग गेट तक ले जाने के लिए अटेंडर ले सकेंगे। इसमें कंपनी यात्रियों को विशेष ट्राली भी उपलब्ध करवाएगी, जो अटेंडर यात्री के लिए लेकर चलेगा।

अभी पैसे देकर भी नहीं मिलती सुविधा – इंदौर एयरपोर्ट पर अभी कोई यात्री चाहकर और पैसे चुकाकर भी ऐसी सुविधा नहीं ले सकते हैं। अकसर बुजुर्ग, दिव्यांग या ऐसे यात्री जो व्हील चेयर पर हैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी आती है। यात्रियों की विशेष मांग पर एयरपोर्ट या एयर लाइंस अधिकारी उनके व्हील चेयर तो उपलब्ध करवाते हैं, लेकिन अगर उनके साथ कोई अन्य यात्री नहीं है तो व्हीक चेयर चलाने के लिए कोई नहीं होता। अकसर अधिकारी अपनी ओर से स्टाफ उपलब्ध करवाते हैं, लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं हो पाता और सभी को पता भी नहीं होता कि इसके लिए कहां और किससे संपर्क करना है।


सामान उठाने से लेकर टैक्सी और होटल बुक करने में भी करेंगे मदद – इस सुविधा के अंतर्गत अटेंडर्स इंदौर से जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के एंट्री गेट से ही उनके साथ आकर उनका सामान उतारना, ट्रॉली से टर्मिनल के गेट तक लेकर जाना, बैग्स की स्क्रिनिंग करवाने में मदद करना, चेकइन के बाद हैंडबैग लेकर बोर्डिंग गेट तक छोड़ने में सहायता करेंगे। वहीं बाहर से इंदौर आने वाले यात्रियों को अटेंडर टर्मिनल में प्रवेश करते ही कंवेयर बेल्ट के पास मिल जाएंगे, जो उनका सामान ट्राल में लेकर जाने के साथ ही उनके लिए टैक्सी, होटल या आगे के लिए टिकट बुक करवाने में मदद करेंगे।

100 से 300 रुपए होगा प्रति यात्री शुल्क

  1. जाने वाले यात्रियों को एंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक सामान सहित छोडऩा – 300 रुपए
  2. आने वाले यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट से सामान सहित टर्मिनल के बाहर तक छोडऩा -300 रुपए
  3. सिर्फ बैग उठाना -100 रुपए
  4. सिर्फ ट्रांसपोर्ट और होटल बुकिंग में मदद -100 रुपए
  5. टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन में मदद – 100 रुपए

(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)

यात्रियों को सुविधा और एयरपोर्ट को मिलेगा पैसा – इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन को अच्छा पैसा भी मिलेगा। कंपनी अपने ट्रालियों पर विज्ञापन कर सकेगी। इसके बदले कंपनी को एयरपोर्ट प्रबंधन को रॉयल्टी देना होगी। साथ ही कंपनी को अराइवल और डिपार्चर में काउंटर्स भी दिए जाएंगे, कंपनी को इनका किराया भी चुकाना पड़ेगा। जो कंपनी सबसे ज्यादा रॉयल्टी देगी यह काम उसे ही दिया जाएगा। यह टेंडर 27 नवंबर को खुलेगा और कंपनी को दो माह में काम शुरू करना होगा।

Share:

मेडिकल कॉलेज की मिट्टी माथे से लगाने देश-विदेश से पुराने साथी आए इंदौर

Fri Nov 8 , 2024
जहां पढ़-लिखकर डॉक्टर्स, सर्जन विशेषज्ञ बने, 50 साल बाद जिन्होंने पढ़ाया उन सभी 20 प्रोफेसर का सम्मान करेंगे स्टूडेंट्स इंदौर। शहर के जिस कॉलेज में पढ़-लिखकर वह सब डॉक्टर, सर्जन , विशेषज्ञ बने। यह सब सालों से देश और विदेश में अपने इंदौर का नाम रोशन करते आ रहे हैं। आज वही सब पुराने स्टूडेंट्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved