img-fluid

अब हर शुक्रवार राजस्व प्रकरणों के लिए लगेंगे शिविर- शवों को दफनाने के लिए मांगी जमीन

April 19, 2023

इंदौर। जनसुनवाई (Jan Sunwai) में जहां एक बार फिर भूखंड पीडि़त नजर आए, तो दिव्यांग परिवारों को आवास सहित वाहन उपलब्ध कराए गए। वहीं मार्थोमा चर्च के पदाधिकारियों ने शवों को दफनाने के लिए जमीन आबंटित करने की मांग भी की, तो अब हर शुक्रवार को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर (Collector) ने दिए, ताकि किसान और जमीन मालिकों को चक्कर न लगाना पड़े।


कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शुक्रवार को शिविर लगाकर यह कार्य किया जाए और सम्बंधित खसरा नक़ल और अन्य दस्तावेजों के प्रतिलिपि किसानों और हितग्राहियों को प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 2023 को इंदौर जिले में प्रत्येक तहसील स्तर पर राजस्व न्यायालयों के आदेश अमल के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया था। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी (Collector Dr. Ilaiah Raja T) ने बताया है कि इन शिविरों में सभी राजस्व न्यायालयों में प्रचलित प्रकरण जैसे रिकॉर्ड संशोधन ,नामांतरण, बँटवारा के संबंध में जो भी आदेश पारित किए गए हैं, उनका अमल खसरे में किया जाकर संबंधित हितग्राहियों को खसरे की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि ये महत्वपूर्ण कार्य है क्यूँकि कई बार किसानों को आदेश हों जाने के बाद भी वांछित ख़सरे की प्रति नहीं मिल पाती है और वे परेशान होते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन के निर्देश के पालन हेतु इंदौर ज़िला पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। उक्त कार्य प्रति सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें ऐसे व्यक्ति जो अमल के बाद खसरो का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें खसरा उपलब्ध करवा कर सुशासन की व्यवस्था स्थापित की जाएगी। वहीं चर्च पदाधिकारियों ने कहा कि अब व्हाइट चर्च में भी शवों को दफनाने की जगह नहीं बची है। लिहाजा नई जमीन का आबंटन प्रशासन करे।

Share:

बदहाल हो रहा है स्मार्ट सिटी का राजबाड़ा क्षेत्र

Wed Apr 19 , 2023
कई जगह खोदे बड़े गड््ढे, पूरे क्षेत्र में धूल से लोग परेशान इन्दौर (Indore)। राजबाड़ा (Rajwada) के आसपास के हिस्संो में नगर निगम की टीमें लगातार खुदाई कर वहां सडक़ों की दशा बिगाडऩे में जुटी है और आए दिनचलने वाले कार्यों के कराण रहवासियों से लेकर दुकानदार भी ापरेशान हो चुके हैं। 15 दिनों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved