• img-fluid

    अब हर भ्रष्टाचारी को जाना होगा जेल…चुनावी सभा में गरजे अमित शाह

  • April 10, 2024

    गया: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गया के गुरारू में चुनावी सभा को संबोधित (addressed the election meeting) करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने का काम किया. लालू यादव (Lalu Yadav) और कांग्रेस सत्ता में आई और गई कभी कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया. अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में 40 में 39 सीटें मिली थी. लेकिन, इस बार आप लोगों से अपील है कि बिहार की 40 सीटें एनडीए को दिलाने का काम कीजिए. हमें पूरा विश्वास है कि हमलोगों 40 सीटों पर चुनाव जीतेंगे.

    अमित शाह ने कहा कि इस बार 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालिए. आप सभी एनडीए को 400 पार करा दीजिए. पीएम नरेंद्र मोदी अपने सारे वादे पूरे करेंगे. पीएम मोदी ने वादा किया था कि इस देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर पर पहुंचना है उसे पूरा करना है. मोदी जी ने राम मंदिर बनवाने का काम किया. रामलला पहली बार रामनवमी अयोध्या में अपने मंदिर में मनाएंगे.


    अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटवाने की पहल की. कांग्रेस और लालू यादव धारा 370 को खत्म करने नहीं देते थे. मोदी जी ने पिछड़ों-अति पिछड़ों को सम्मान दिलाने का काम किया. आयुष्मान भारत योजना को बिहार में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की सरकार ने लागू किया. अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता वंदे भारत गाने के विरोध करते हैं. ये लोग देश को एक नहीं होने देते हैं. कांग्रेस और आरजेडी बस भ्रष्टाचार कर सकती है.

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लोग विकास नहीं केवल भ्रष्टाचार कर सकते हैं. कांग्रेस और राजद ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये हैं और अभी भी मन नहीं भरा है. लेकिन, मोदी जी 23 सालों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनके ऊपर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. वहीं झारखंड में कांग्रेस नेता के यहां 350 रुपये कैश मिला था तब नोट गिनते-गिनते कई मशीनें गर्म हो गयी थीं. लेकिन ये लोग भ्रष्टाचार करते-करते थकते नहीं है.

    गया में अपने सम्बोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इनके सांसद कहते हैं कि दक्षिण भारत को उत्तर भारत से अलग कर देंगे। इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं। अरे, कांग्रेस वालों शर्म करो, कितनी बार देश तोड़ोगे? एक बार 1947 में तोड़ दिया लेकिन अब मोदी जी का राज है, हम देश को तोड़ने नहीं देंगे. औरंगाबाद में किसी भी जिले के मुकाबले सर्वाधिक आवास योजना के तहत घर बनाने का रिकॉर्ड है. आयुष्मान भारत योजना में 2 लाख 30 हजार लोगों को लाभ मिला है. 2 लाख 25 हजार माताओं को गैस का सिलेंडर मिला. करीब 3 लाख लोगों के घर में नल से पेयजल पहुंचा और 1 लाख 80 हजार किसानों को 6 हजार रुपये प्रति साल पहुंचाने का काम किया.

    Share:

    MP कांग्रेस का मैनेजमेंट फेल? पोस्टर से गायब हुई अजय सिंह की फोटो, विंध्य क्षेत्र में है मजबूत पकड़

    Wed Apr 10 , 2024
    भोपाल। मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर प्रदेश कांग्रेस तैयारी में जुटी है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस का मैनेजमेंट (State Congress Management) फेल होता दिख रहा है, जहां एक तरफ भूल बस कांग्रेस अपने पोस्टर में बीजेपी के बड़े नेता की फोटो लगा देते हैं तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved