• img-fluid

    अब ज्वेलरी का आनंद भोपाल में

  • August 26, 2020

    भोपाल। शहर के सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय ज्वेलरी संस्थान आनंद ज्वेलर ने आपदा में भी अवसर ढूंढने का अजूबा दिखाते हुए भोपाल में भी आज विश्वस्तरीय माडल ज्वेलरी स्टोर का शुभारंभ किया। आनंद ज्वेल कम समय में सर्वाधिक ख्याती प्राप्त करने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा संस्थान बन गया है।
    आनंद ज्वेल के डायरेक्टर गौरव आनंद ने बताया कि आज से हमने भोपाल में नए वेंचर के जरिए माल कल्चर की शुरुआत की है। इस प्रयास के दौरान हम रिटेल की नई परिभाषा लिख रहे हैं, जिसे मार्डन रिटेल कहा जा सकता है। यहां आने पर लोगों को विदेश माल्स और आउटलेट्स का अनुभव होगा। कंपनी के चेयरमैन श्री हरभजन आनंद ने बताया कि बिजनेस बढ़ाने के लिए इससे ज्यादा बेहतर समय नहीं हो सकता। लोग ज्यादा आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं और इसी के चलते पांच महीने में सोने की कीमती 30 फीसदी बढ़ी है। सोने का निवेश वर्तमान में बैंक, एफडी, शेयर, और रियल एस्टेट से भी ज्यादा सुरक्षित नजर आ रहा है।

    25 देशों की हाईग्रोथ कंपनियों में शामिल हुई इंदौर की आनंद ज्वेल
    फायनेंशियल टाइम्स द्वारा स्टैटिस्टा रिसर्च एजेंसी से करवाए गए सर्वे में आनंद ज्वेलस को इस साल एशिया पैसिफिक के 25 देशों की हाई ग्रोथ करने वाली 250 कंपनियों में 218वां स्थान मिला है। आनंद ज्वेल्स यह उपलब्धि पाने वाली मध्यप्रदेश की एकमात्र कंपनी है।

    Share:

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कायस्थ समाज दे रहा ब्याज मुक्त ऋण

    Wed Aug 26 , 2020
    जगह जगह खोले जा रहे चित्रांश स्टोर, इंडस टाउन में शुरू हुआ फल और सब्जी का चित्रांश स्टोर भोपाल। सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था महिला ओधौगिक प्रकोष्ठ द्वारा महिला उद्यमियों को ब्याज मुक्त लोन देना शुरु किया हैं, अगर कोई महिला अपना एक छोटा कारोबार शुरू करने जा रही है तो उसे ब्याज मुक्त लोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved