img-fluid

अब इंदौर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक और दो सीटों वाली साइकिलें

August 18, 2022

अगले महीने दो सीट वाली 20 साइकिलें और चार माह में आएंगी 100 इलेक्ट्रिक साइकिलें

इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर में जल्द ही किराए पर दो सीट वाली टेंडेम साइकिलें और इलेक्ट्रिक साइकिलें भी मिल सकेंगी। इसे शहर में आरामदायक और प्रदूषणमुक्त परिवहन देने वाला अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) शुरू करने जा रहा है। अभी शहर में सामान्य साइकिलों को किराए पर देने की सेवा दी जा रही है, जल्द ही इसे विस्तारित करते हुए इसमें टेंडेम  यानी दो सीटों वाली और इलेक्ट्रिक साइकिलों को जोड़ा जाएगा।


एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में मार्च से माय बाइक के नाम से पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सेवा की शुरुआत की गई थी। इसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी क्रम में अब एआईसीटीएसएल आधुनिक साइकिलों को भी इस सेवा से जोडऩे जा रहा है। प्रबंधन के मुताबिक अगले महीने 20 टेंडेम साइकिलें इंदौर आ जाएंगी। धीरे-धीरे इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। वहीं चार माह में 100 इलेक्ट्रिक साइकिलें भी आ जाएंगी। इसके बाद लोग आसानी से इन साइकिलों को भी किराए पर लेकर चला सकेंगे। इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। हालांकि इन साइकिलों के लिए  ज्यादा किराया भी चुकाना पड़ेगा।

 चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे

इलेक्ट्रिक साइकिलों को इस सेवा के तहत उपलब्ध करवाए जाने से पहले प्रबंधन साइकिल स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाएगा, जहां पर इन साइकिलों को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा।

800 से ज्यादा साइकिलें लोग रोज ले जाते हैं घर

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को यह सेवा इतनी पसंद आई है कि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने साइकिलों को मासिक किराए पर लेने का प्लान ले लिया है। रोजाना 800 से ज्यादा लोग तो साइकिलों को अपने घर ले जाते हैं। इन साइकिलों से ही अपने दैनिक काम पूरे करते हैं। कई लोग साइकिलों को बस स्टॉप के पास के स्टेशनों पर छोडक़र बसों से सफर करते हैं और जहां उतरते हैं वहां से दूसरी साइकिल लेकर अपना काम पूरा करते हैं। इससे निजी वाहनों की जरूरत भी कम हो गई है।

इलेक्ट्रिक साइकिलों में जीपीएस

एआईसीटीएसएल द्वारा लाई जा रही नई  इलेक्ट्रिक साइकिलों में  आईटी इंटीग्रेशन, जीपीएस, जिओ फेंसिंग जैसी कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। इलेक्ट्रिक से चलने के कारण बुजुर्ग और महिलाएं भी आसानी से इसे चला सकेंगे। एआईसीटीएसएल द्वारा  21 मार्च से 10 स्टेशनों और 100 साइकिलों के साथ शुरू की गई इस सेवा में लक्ष्य एक साल में 100 स्टेशन और 1000 साइकिलें  का रखा गया था, लेकिन लोगों के काफी अच्छे रिस्पांस को देखते हुए पांच माह में ही इंदौर में 100 स्टेशनों से 1000 साइकिलें  संचालित हो रही हैं।

एक इलेक्ट्रिक साइकिल 50 हजार की

एआईसीटीएसएल द्वारा  चार माह में जो 100 इलेक्ट्रिक साइकिल लाए जाने की योजना है उस एक साइकिल की कीमत 50 हजार रुपए होगी।

दो हजार सामान्य साइकिलें बढ़ेंगी

एआईसीटीएसएल जल्द ही दो हजार और सामान्य साइकिलें लाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही स्टेशनों की संख्या भी बढ़ेंग़ी।

यह है किराया

अभी इन साइकिलों का 10 घंटे का किराया 10 रुपए, एक सप्ताह का 99 रुपए और महीने का 349 रुपए है। हालांकि यह किराया बढ़ाया जा सकता है।

जल्द शुरू होंगी टेंडेम और इलेक्ट्रिक साइकिलें

एआईसीटीएसएल  लोगों का रिस्पांस देखते हुए दो सीट वाली टेंडेम साइकिलें और इलेक्ट्रिक साइकिलें शुरू करने जा रहा है। टेंडेम साइकिलें अगले महीने से तो चार माह में 100 इलेक्ट्रिक साइकिलें लाने की भी योजना है। इनके लिए चार्जिंग पाइंट भी बनाए जाएंगे। संदीप सोनी, सीईओ, एआईसीटीएसएल

Share:

SBI Home Banking का घर बैठे उठा सकते हैं फायदा, कैसे जानिए

Thu Aug 18 , 2022
नई दिल्ली। डिजिटल (Digital) होती दुनिया में हमारे बैंक भी डिजिटल (bank too digital) हो गए हैं। अब बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे-बैठे (sitting at home) आराम से मिनटों में हो सकते हैं। इन्हीं कामों के लिए कभी हमें बैंक की लंबी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता था। डिजिटल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved